मझगावां के संदीप कुशवाहा बने ग्रामीण अभियंत्रण विभाग में JE
चंदौली। जिले के तहसील नौगढ़ में मझगावां गांव के संदीप कुशवाहा ने अपनी मेहनत और संघर्ष के बल पर ग्रामीण अभियंत्रण विभाग में जूनियर इंजीनियर (JE) पद पर चयनित होकर पूरे गांव का नाम रोशन किया है। संदीप का परिवार, जिसमें माता सोनमती और पिता पारस कुशवाहा, एक साधारण पृष्ठभूमि से आते है। तीन भाइयों में सबसे बड़े संदीप की इस सफलता से परिवार और गांव में खुशी का माहौल है।
संदीप ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा प्रयागराज के ज्वाला देवी इंटर कॉलेज से पूरी की और 2018 में राजकीय पॉलिटेक्निक प्रतापगढ़ से डिप्लोमा प्राप्त किया। इसके बाद से ही उन्होंने सरकारी नौकरी की तैयारी शुरू कर दी थी। इस बार की JE भर्ती परीक्षा में उन्होंने पांचवीं रैंक हासिल की और ग्रामीण अभियंत्रण सेवा में उनका चयन हुआ है।
संदीप के परिवार में उनका छोटा भाई दिलीप कोटा में एमबीबीएस की तैयारी कर रहा है, जबकि सबसे छोटा दीपक इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पांच साल का एलएलबी कोर्स कर रहा है। संदीप की इस सफलता पर मझगावां और आस पास गांव के लोगों ने उन्हें बधाई दी है, और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। संदीप के इस सफलता के पीछे उनके चाचा एडवोकेट कृष्णानंद मौर्य का काफी योगदान रहा है।