पाकिस्तान से बच्चों के साथ आकर भारत में अपने प्रेमी के साथ रहने वाली सीमा हैदर की मुश्किलें अब बढ़ने लगी है। पाकिस्तान के बाल अधिकार आयोग ने इस मामले में भारत के विदेश मंत्रालय को एक पत्र लिखा है। जिसके अंतर्गत इस पत्र में मांग की गई है कि सीमा हैदर के बच्चों को सुरक्षित तरीके से वापस पाकिस्तान भेज दिया जाए। पाकिस्तानी मीडिया की मानें तो सीमा हैदर का पति गुलाम हैदर भी पाकिस्तान में ही है।
एनसीआरसी ने पाकिस्तान के विदेश कार्यालय को पत्र लिखकर सीमा हैदर के बच्चों की सुरक्षित वापसी की अपील की है। पाकिस्तानी नागरिक सीमा अपने 4 बच्चों के साथ भारत में सचिन मीना से शादी करने के इरादे से आई थी। सचिन मीना भारतीय नागरिक है, जिससे दोनों की मुलाकात ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म PUBG मोबाइल के ज़रिए हुई थी।
पिछले साल मई में 27 वर्षीय महिला अपने बच्चों के साथ अवैध रूप से नेपाल के रास्ते भारत की सीमा पार कर सचिन मीना के साथ रहने लगी। दंपति ग्रेटर नोएडा में एक साथ निवास करने लगे। हालांकि, उनकी योजना तब विफल हुई, जब हैदर को 4 जुलाई, 2023 को बिना वीजा के भारत में प्रवेश करने के लिए गिरफ्तार कर लिया गया। सचिन को भी अवैध अप्रवासियों को शरण देने के लिए कानूनी परिणामों का काफी सामना करना पड़ा, हालांकि बाद में उसे रिहा भी कर दिया गया। भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि मामले की “जांच अभी जारी है।” सीमा को अदालत में पेश किया गया और उसे जमानत मिल गई थी।
कराची में रहने वाले सीमा के पहले पति गुलाम हैदर ने एक भारतीय वकील की मदद से नोएडा के पारिवारिक न्यायालय में एक याचिका दायर की है, जिसमें सचिन मीना से सीमा की शादी की वैधता को चुनौती दी गई है। अपनी याचिका में गुलाम हैदर ने अपने बच्चों के धर्म परिवर्तन को भी चुनौती दी है।
गुलाम हैदर के वकील मोमिन मलिक का दावा है कि सीमा ने गुलाम हैदर से अभी तलाक नहीं लिया है और सचिन के साथ उसकी शादी वैध नहीं है। शुरुआत में गुलाम हैदर ने अपने 4 बच्चों की कस्टडी सुरक्षित करने के लिए एक प्रमुख पाकिस्तानी वकील और मानवाधिकार कार्यकर्ता अंसार बर्नी से सहायता मांगी थी। इसके पश्चात अंसार बर्नी ने भारत में अली मोमिन से संपर्क किया और उसे भारतीय अदालतों में कानूनी कार्यवाही शुरू करने के लिए पावर ऑफ अटॉर्नी दी।
बता दें कि सीमा हैदर के पहले पति सऊदी अरब में कार्य करते थे, जब वह संयुक्त अरब अमीरात और नेपाल होते हुए भारत आयीं। महिला का पति पाकिस्तानी नागरिक गुलाम हैदर है जो पाकिस्तानी नागरिक है।