चिकित्सालय में घटिया निर्माण सामग्री देख भड़की डीएम, जाॅच का दिया आदेश

Spread the love

चकिया, चन्दौली/   जिलाधिकारी श्रीमती ईशा दुहन द्वारा जिला संयुक्त चिकित्सालय, चकिया का आकस्मिक निरिक्षण किया गया। निरिक्षण के दौरान उन्होंने वार्ड में भर्ती मरीजों से मिलकर  उनके स्वास्थ्य व चल रहे इलाज के बारे में जानकारी ली। चिकित्सालय में नीति आयोग के फण्ड से क्रय किये गए चिकित्सा उपकरणों एवं विकसित किये जा रहे इंफ्रास्ट्रक्चर को देखा। चिकित्सालय में निर्माणाधीन सेंट्रल किचेन का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करने व गुणवत्ता की जाँच कमेटी  बनाकर किये जाने हेतु मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया। उन्होंने 108 नम्बर व 102 नम्बर एम्बुलेंस संचालन की जानकारी लेने के साथ  ही अपने सम्मुख उसमे लगे उपकरणों व आवश्यक प्रबंधों की जाँच पड़ताल कराई। कहा कि एम्बुलेंस में निर्धारित उपकरण व सभी आवश्यक प्रबंध ठीक रहने  चाहिए। कॉल आने पर निर्धारित समय के अंदर मरीज तक एम्बुलेंस निश्चित रूप से पहुंचनी चाहिए। इसमे किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने 108 व 102 न0एम्बुलेंस के चालकों व सहयोगी  मेडिकल स्टॉफ को प्रशिक्षित कराये  जाने हेतु भी निर्देशित किया।

जिलाधिकारी ने मौके पर लेबर रूम, बायोमेडिकल वेस्ट, शेवगृह, इमरजेंसी वार्ड, इनबीएसयू, चिकित्सा उपकरणों का मुआयना किया व आवश्यक  दिशा निर्देश दिए। उन्होंने चिकित्सकों, मेडिकल स्टॉफ को मरीजो  से अच्छा व्यवहार करने व मोरल सपोर्ट देने को कहा।

   जिलाधिकारी ने सख्त रूप  से निर्देशित करते हुए कहा कि सभी चिकित्सक व मेडिकल स्टॉफ चिकित्सालय में समय  से उपस्थित रहें। इसमें कोई लापरवाही न बरती जाय। औचक  निरिक्षण किया जायेगा और विलम्ब से आने या अनुपस्थित पाए  जाने पर सम्बंधित  के खिलाफ कठोर  कार्यवाही की जाएगी। घटिया ईंट और अन्य निर्माण सामग्री की क्वालिटी खराब होने पर एक्सपर्ट से जाॅच कराने का आदेश दिया|

Leave a Reply

Your email address will not be published.