मॉक ड्रिल से संरक्षा विभाग बरेका ने जांची आपातकालीन सुरक्षा व्यवस्था

Spread the love

 वाराणसी/ बनारस रेल इंजन कारखाना में संरक्षा विभाग के तत्वावधान में महाप्रबंधक बासुदेव पांडा के मार्गदर्शन एवं  मुख्य संरक्षा अधिकारी एस बी पटेल के कुशल नेतृत्व में वर्कशाप में सीटीएस, फ्लेम कटिंग शॉप और एमएसएस स्टोर के चौराहे के  सामने  लाइव फायर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।

जिसमे आग लगने के पश्चात सीटीएस शाप के एस.एस.ई ने तुरंत आरपीएफ कंट्रोल को सूचित किया और कर्मशाला के अन्य कर्मचारियों ने फायर एक्सटिंग्विशर तथा फायर हाइड्रेंट की मदद से आग को बुझाया। त्वरित प्रतिक्रिया करते हुए मौके पर बरेका का दमकल दल एवं सुरक्षा की दृष्टि से एम्बुलेंस भी पहुँच कर शीघ्र ही आग पर काबू पा लिया।

 इस अवसर पर संरक्षा विभाग एवं सीटीएस, फ्लेम कटिंग शॉप और एमएसएस स्टोर शाप व अन्य कर्मशाला के कर्मचारियों ने मॉक ड्रिल के माध्यम से आपातकाल के प्रति समग्र त्वरित प्रतिक्रिया द्वारा आग लगने पर होने वाले नुक़सानो से बचाने के लिये प्रदर्शन किया। इस मॉकड्रिल में विभिन्न कर्मशालाओं के कर्मचारीगण, आरपीएफ के जवान, सिविल डिफेंस एवं सेंट जॉन्स एम्बुलेंस ब्रिगेड के प्रतिनिधि व सदस्य शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.