सोनभद्र। बहुजन समाज पार्टी के गांव चलो अभियान के तहत विधानसभा दुद्धी के अंतर्गत सेक्टर समीक्षा बैठक ग्राम पंचायत चिल्काडाँड के निमियाडाँड में किया गया । जिसकी अध्यक्षता अनिल मौर्या विधान सभा अध्यक्ष ने की। मुख्य अतिथि राम विचार गौतम मण्डल प्रभारी एवं संजय गोंड मण्डल प्रभारी मण्डल मिर्जापुर,बी सागर जिलाध्यक्ष बसपा रहे । , वक्तव्य में संजय गोंड ने कहा कि बहन जी ने सर्व समाज के हित के साथ साथ अनसूचित जनजाति के लोगो को जिनको अपने जमीन पर मालिकाना हक देने का काम किया। रामविचार गौतम ने कहा कि बसपा के चार बार के शासन काल में कानून का राज रहा । सभी वर्ग खुशहाल रहे । बी0 सागर ने कहा कि इस समय प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त है कई घटनाएं घटी जिसमें कानपुर में मा बेटी को जिंदा जल गई। और अभी अभी अभी प्रयाग राज में जो घटना घटी उसकी कड़ी निन्दा बहन जी ने किया जिसमे राजू पाल हत्या कांड के मुख्य गवाह अधिवक्ता उमेश पाल और उनके गनर की दिनदहाड़े हत्या अति दुखद व अति निन्दनीय है यह जी यह घटना यूपी सरकार के कानून व्यवस्था के के कानून के दावों की पोल खोलती है। सरकार मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी उच्च स्तरीय जांच कराकर दोषियों को सख्त सजा दिलाए। ये बसपा की मांग है। हृदयानंद साहनी ने कहा कि सही मायने में पिछड़े वर्ग के लिए बसपा सरकार में बहुत काम हुए । संतो महा पुरषों के नाम पर जिले बनाए गए।विशिष्ट अतिथि के रूप में अशोक सागर जो पूर्व मुख्य जोन इंचार्ज एवं जोन प्रभारी , हृदयानंद साहनी पूर्व मण्डल जोन इंचार्ज एवं जोन प्रभारी जमुना कुमार जिला कार्यकारिणी सदस्य एवं जोन प्रभारी रहे कार्यक्रम के आयोजक महेंद्र सेन , जितेन्द्र कुमार,राज कुमार महासचिव,संदीप कुमार भारती विधान सभा सचिव,विनय कुमार जोन प्रभारी, संतोष सागर , अंकुश राव सागर पूर्व सेक्टर अध्यक्ष ,कमल गुप्ता पूर्व उपाध्यक्ष,
धर्मेंद्र भारती, मोनू भारती, आकाश भारती, रामरती देवी कार्यक्रम का सफल संचालन राजकुमार जोन प्रभारी ने किया। इस बैठक में सैकड़ों लोग उपस्थित हुए।