रायपुर,छत्तीसगढ़। साऊथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) को सीएसआर में उत्तम कार्य निष्पादन के लिए बेस्ट ओव्हरआल एक्सीलेंस इन सीएसआर अवार्ड प्राप्त हुआ है। यह पुरस्कार प्रतिष्ठित इकानॉमिक टाईम्स (ईटी) एसेन्ट समूह द्वारा प्रदान किया गया है। आज दिनांक 21.09.2022 को बेंगलोर में आयोजित अवार्ड समारोह में एसईसीएल को अवार्ड की ट्राफी व सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। इस हेतु गठित ज्यूरी को विभिन्न सार्वजनिक उपक्रम, प्रायव्हेट कम्पनियाँ आदि से प्रविष्टियाँ प्राप्त हुई थी। विदित हो कि एसईसीएल ने गत वर्ष सीएसआर मद में 79.82 करोड़ रूपये व्यय किया था। पिछले 8 वर्षों में एसईसीएल ने छत्तीसगढ़ राज्य में सीएसआर मद में 500 करोड़ रूपये से अधिक का व्यय किया है, वहीं मध्यप्रदेश में 100 करोड़ रूपये से अधिक की राशि सीएसआर के जरिए विकासात्मक कार्यों में खर्च किए गए हैं। सीएसआर के अंतर्गत एसईसीएल द्वारा पर्यावरण संवर्धन, स्वच्छ जल आपूर्ति, शिक्षा में गुणात्मक विकास, स्वास्थ्य सुविधाओं की बेहतरी, कौशल विकास की परियोजनाएँ, कला संस्कृति एवं राष्ट्रीय विरासत का संरक्षण, ग्रामीण विकास परियोजनाएँ, स्वच्छता, खेलकूद को प्रोत्साहन, दिव्यांगों की सहायता आदि मदों में विभिन्न परियोजनाएँ संचालित की जा रही हैं। इस अवसर पर सीएमडी एसईसीएल डॉ. प्रेम सागर मिश्रा, निदेशक तकनीकी संचालन सह निदेशक कार्मिक एम.के. प्रसाद, निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) एस.के. पाल, निदेशक (वित्त) जी. श्रीनिवासन ने इस उपलब्धि पर एसईसीएल की पूरी टीम को बधाई व शुभकामनाएँ दी है।