भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने शुक्रवार को बाजार सहभागियों के लिए व्यापार को और सुगम बनाने के वास्ते कई उपायों को मंजूरी दे दी। इन उपायों में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) और प्रारंभिक शेयर बिक्री के माध्यम से धन जुटाने की चाहत रखने वाली इकाइयों को छूट प्रदान करना शामिल है।
SEBI बोर्ड ने शुक्रवार को अपनी बैठक के दौरान प्रस्तावों को मंजूरी दी। सेबी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि इक्विटी शेयर के सार्वजनिक/राइट्स इश्यू में एक प्रतिशत ‘सुरक्षा जमा’ की आवश्यकता को खत्म करने और अप्रत्याशित घटना के कारण ऑफर समापन तिथि के विस्तार को लचीलापन बनाने का निर्णय लिया गया है। ये उपाय आईपीओ और धन जुटाने के लिए आने वाली कंपनियों के वास्ते व्यापार करना सुगम बनाने के प्रयासों का हिस्सा हैं।
Related posts:
उत्तर रेलवे द्वारा एसी कोच में स्वच्छ और उच्च गुणवत्ता के बैडरोल करवाये जा रहे उपलब्ध - हिमांशु शेखर...
राज्यसभा के बाद अब लोकसभा में रिकॉर्ड जीत की तैयारी, यूपी में NDA को 80 में से 78 सीटें मिलने का अनु...
जन गण मन: लोकसभा चुनाव के लिए Manifesto तैयार कर रहीं पॉलिटिकल पार्टीज को आप क्या सुझाव देंगे?