जम्मू-कश्मीर : रियासी में संदिग्ध गतिविधियां दिखाई देने पर तलाश अभियान शुरू 

Spread the love

जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में एक वन क्षेत्र में हथियारबंद लोगों की संदिग्ध गतिविधियां दिखाई देने के पश्चात क्षेत्र में तलाश अभियान शुरू कर दिया गया है। अधिकारियों द्वारा बुधवार को यह जानकारी दी गई।

यह तलाश अभियान कांडा-पोनी क्षेत्र में जारी है जहां 9 जून को आतंकवादियों ने तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस पर गोलीबारी कर दी थी। यह बस श्रद्वालुओं को शिव खोरी मंदिर से लेकर कटरा स्थिति माता वैष्णो देवी मंदिर के लिए जा रही थी।

इस बस में उत्तर प्रदेश, राजस्थान और दिल्ली के श्रद्वालु सवार थे और गोलीबारी के बाद बस गहरी खाई में जा गिरी थी। इस घटना में कुल 9 लोगों की मौत हो गई थी एवं 41 अन्य श्रद्धालु कथित तौर पर घायल हो गए थे।

अधिकारियों ने बताया कि कुछ स्थानीय लोगों ने मंगलवार की शाम को कांडा इलाके में 3 हथियारबंद लोगों को देखा जिसके बाद सेना, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल और पुलिस ने तलाश अभियान शुरू कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.