एनटीपीसी रिहंद में ग्रामीण खो-खो एवं अन्य खेलों का उद्घाटन एसडीएम दुद्धी ने किया

Spread the love

 बीजपुर । एनटीपीसी रिहंद में रिहंद खेल महोत्सव के दूसरे दिन का उद्घाटन हर्षोल्लासपूर्वक किया गया । कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि सब डिविजनल मजिस्ट्रेट,दुद्धी सुरेश रायद्वारामहाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) संजय असाटी और अन्य महाप्रबंधकगणों की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि सुरेश राय का स्वागतपुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्रपहनाकर परंपरागत रूप से किया गया।तत्पश्चात डीएवी विद्यालय के छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गयी। मुख्य अतिथि सुरेश राय ने हरी झंडी दिखा कर दौड़ की शुरुआत कराई। और इसी के साथ दूसरे दिन की शुरुआत उत्साहपूर्वक हुई जहां पर ग्रामीण स्कूलों से आए युवा प्रतिभागी ग्रामीण खो-खो,दौड़, लॉन्ग जंप, वॉलीबॉल आदि में हिस्सा लेकर अपनी-अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया।

इस अवसर पर अपने सम्बोधन में श्री राय ने भाग लेने वालेछात्र एवं छात्राओं में उत्साह और प्रतिभा को देखकर प्रसन्नता व्यक्त की और सामुदायिक जुड़ाव और सामाजिक जिम्मेदारी के प्रति एनटीपीसी रिहंद की प्रतिबद्धता की सराहना की। उन्होंने आगे कहा कि रिहंद खेल महोत्सव खेल कौशल को बढ़ावा देने और ग्रामीण युवाओं को अपने कौशलका प्रदर्शन करने के लिए एक मंच प्रदान कर रहा है जो प्रशंसनीय है।

दिन की समाप्ती पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया तथा सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहन के तौर पर प्रतिभागिता पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से महाप्रबंधक (परियोजना) प्रदीप बलवंत परांजपे, महाप्रबंधक (प्रचालन) संजय कुमार श्रीवास्तव, महाप्रबंधक (अनुरक्षण) राजेश नारायण सिन्हा, अपर महाप्रबंधक (सुरक्षा) जिमी जोसफ के, सीएमओ (रिहंद) डॉ. मोनिषा कुलश्रेष्ठाअपर महाप्रबन्धक (मानव संसाधन) जाकिर खान एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.