रेणुसागर में विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने निकाली  भव्य तिरंगा यात्रा

Spread the love

अनपरा सोनभद्र ।आज़ादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत आज शनिवार को रेणुसागर पावर डिवीजन में प्रबन्धन द्वारा भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। इस तिरंगा यात्रा में तीनों विद्यालयों के छात्र-छात्राओं तथा शिक्षकों के अलावा रेणुपावर संस्थान के सैकड़ों कर्मचारियों तथा अधिकारियों ने भाग लिया। सभी लोगों ने हाथ में तिरंगा लेकर विभिन्न नारों के उद्घोष के साथ पूरे कॉलोनी का भ्रमण किया। कॉलोनी वासियों ने भी अपने-अपने घरों से निकल कर नारे लगाते हुए आज़ादी के अमृत महोत्सव में अपना योगदान दिया लोगो का जोश उमंग और उत्साह देखने लायक था, देश भक्ति के नारो एवं गीतों से पूरा परिसर गुंजायमान हो उठा तथा पूरा प्रांगण तिरंगे से सरोबार हो गया ।

इस अवसर पर रेणुसागर पावर डिवीजन के अध्यक्ष ऊर्जा  के पी यादव ने हर घर तिरंगा फहराने की अपील करते हुए सभी नगर वासियों को शुभकामना व्यक्त की। उन्होंने आजादी की लड़ाई में भाग लेने वाले अमर शहीदों को याद करते हुए युवाओं को उनके जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। रेणुसागर के एच आर हेड शैलेश विक्रम सिंह ने आज़ादी के महत्व को रेखांकित करते हुए सभी नगर वासियों को हार्दिक बधाई दी। इस अवसर पर ई आर हेड परेश ढोले,  कर्नल जयदीप मिश्रा, तीनों विद्यालयों के प्रधानाचार्य बिद्या चैटर्जी, आर सी पाण्डेय, ए के पाण्डेय के अलावा कैप्टन रोहित फरासी, सदानन्द पाण्डेय,  ए के गुप्ता, पी के पाण्डेय,समीर श्रीवास्तव, रचना श्रीवास्तव, विजय शंकर सिंह, ए के पाठक, गायत्री भारद्वाज, कमलेश्वरी पाण्डेय इत्यादि का योगदान प्रशंसनीय रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.