स्कूल बस पलटी ,चालक, बच्चे व दो शिक्षिकायें घायल

Spread the love

पूरे जनपद में धड़ल्ले से दौड़ रही है खटारा स्कूल बस व टेंपो 

बबुरी, चन्दौली / क्षेत्र के कम्हरिया स्थित आरबीएस स्कूल की बस दोपहर में स्कूल से छुट्टी होने पर बच्चों को छोड़ने जाते समय स्कूल से निकलते ही दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें आधा दर्जन बच्चे व दो शिक्षिकाओं के साथ चालक भी घायल हो गया।

दोपहर में बस पलटते ही बच्चों की चीख पुकार मच गई जिससे स्थानीय नागरिकों ने तत्कालीन सहायता उपलब्ध कराते हुए सभी बच्चों व अध्यापिकाओं के साथ घायल चालक को दुर्घटनाग्रस्त बस से बाहर निकाल चिकित्सा हेतु भेजा । मौके पर पहुंची बबुरी पुलिस ने नागरिकों के सहयोग से सभी घायलों को चिकित्सकीय जांच के लिए संयुक्त चिकित्सालय चकिया भेजा दिया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही चकिया एसडीएम  दिव्या ओझा ने संयुक्त चिकित्सालय पहुंचकर घायलों का हाल-चाल प्राप्त किया। वह उन्हें उचित चिकित्सकीय सुविधा के लिए स्थानीय चिकित्सकों को निर्देशित किया तथा गंभीर रूप से घायल दो लोगों को BHU रेफर कर दिया गया। एसडीएम दिव्या ओझा ने कहा कि उक्त दुर्घटना की जांच कराई जा रही है और दोषियों के खिलाफ उचित कार्यवाही भी की जाएगी। 

बस दुर्घटना की सूचना मिलते ही चंदौली परिवहन विभाग एक्शन में आया तथा परिवहन अधिकारी डॉक्टर सर्वेश गौतम ने बताया कि उक्त बस का ना तो फिटनेस था ना ही कोई कागज वैध था। विभाग की ओर से स्कूल प्रबंधन और चालक के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया जाएगा । परिवहन अधिकारी डॉक्टर सर्वेश गौतम ने लिखित तहरीर देकर प्रबंधक वह चालक के विरुद्ध उचित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करने के लिए थानाध्यक्ष बबुरी को लिखित तहरीर दिया।

          बता दें कि जिले के एआरटीओ विभाग ने 800 से स्कूली वाहन पंजीकृत है। विभाग की ओर से कुछ दिनो पूर्व 141 उन स्कूली वाहनों के संचालकों को नोटिस भेजा था जिनके फिटनेस प्रमाण पत्र की मियाद समाप्त हो गई थी। एआरटीओ प्रशासन डॉ सर्वेश गौतम के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त स्कूली बस बनारस में पंजीकृत थी । वाहन के पास न तो परमिट और न ही फिटनेस था । इसके अलावा वाहन 15 वर्ष पुराना होने के कारण संचालन योग्य नहीं था।  स्कूल प्रबंधक और चालक के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करने के लिए उच्चाधिकारियों द्वारा बबुरी थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.