गड्ढा युक्त सड़क पर आसपास की दुकानों का गिर कर आ रहा गंदा पानी लोगों को परेशानी
अहरौरा, मिर्जापुर / नगर पालिका परिषद अहरौरा की कई मुख्य सड़के गड्डे में तब्दील हो गई है जिस पर सड़क के किनारे स्थित दुकानों का पानी आकर जमा हो रहा जिससे राहगीरों को परेशानी हो रही है। मेंहदीपुर चौराहे से बुढादेई तक आने वाली सड़क कई स्थानों पर गड्ढे में तब्दील हो गई है जिसपर आए दिन जहा दुर्घटना हो रही है।
सड़क के किनारे बनी नालियों के ध्वस्त हो जानें से दुकानों का गंदा पानी आकार सड़क पर जमा हो रहा है और लोगों को आवागमन में भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष मुमताज अहमद का कहना है की नगर पालिका नगर के खराब सड़कों एव जाम नालियो को बनवाने के प्रति उदासीन बना हुआ है।
समाजसेवी गोपाल दास गुप्ता ने कहा की मेंहदीपुर चौराहे से बूढ़ा देई तक आने वाली सड़क मे जगह जगह गड्ढा होने से आए दिन साइकिल,मोटरसाइकिल , से चलने वाले लोग गिर कर चोटिल होते रहते हैं। सबसे अधिक परेशानी सायकिल से स्कूल आने जाने वाली बालिकाओं को होती हैं।