प्रधान प्रतिनिधि के साथ मारपीट, आरोपियों पर एससी-एसटी में मुकदमा 

Spread the love

नौगढ़। चुप्पेपुर पंचायत के प्रधान प्रतिनिधि अजय कोल ने गांव के तीन मनबढ लोगों के खिलाफ मारपीट और एससी-एसटी एक्ट के तहत गंभीर आरोप लगाते हुए थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। अजय कोल ने  तहरीर में बताया कि वनवासियों को हरिया बांध गांव में सरकार की तरफ से घरौनी पट्टा आवंटित किया गया था, जिस पर गांव के तीन व्यक्तियों—अशोक मौर्य, संजय मौर्य और मंत्री—ने कब्जा करने की कोशिश की।

*कब्जे का विरोध करने पर जातिसूचक गालियां, मामला दर्ज*

5 अक्टूबर की शाम को अजय कोल जब वनवासियों के साथ मौके पर पहुंचे तो देखा कि तीनों आरोपी अवैध रूप से जमीन पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे थे। अजय कोल द्वारा विरोध करने पर आरोपियों ने उन्हें जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया और मारपीट की धमकी भी दी। इस घटना के बाद अजय कोल ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तत्काल संज्ञान लेते हुए तीनों आरोपियों के खिलाफ मारपीट और एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी कृष्ण मुरारी शर्मा ने जानकारी दी कि मामले की जांच की जा रही है और कानूनन कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.