उत्तर प्रदेश क्रिकेट लीग में दमखम दिखाएगा माटी गांव का लाल
चंदौली। मन में कुछ करने का जज्बा हो तो, प्रतिभाओं को उनकी मंजिल पाने से कोई रोक नहीं सकता। यही साबित किया है जिले के माटीगांव निवासी सावन सिंह ने। सावन आगामी 30 अगस्त से कानपुर के ग्रीन पार्क में शुरू हो रहे हैं उत्तर प्रदेश क्रिकेट लीग में लखनऊ फाल्कन की टीम की ओर से मध्यक्रम में दाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हुए दिखाई पड़ेंगे।
सावन की उपलब्धि से न केवल उनके घर वाले बल्कि जिले के सभी क्रिकेट प्रेमी उत्साहित हैं। कर्नल सीके नायडू के अलावा प्रदेश के अंडर 19, अंडर 23 और अंडर 25 खेल चुके सावन एक प्रतिभाशाली बल्लेबाज साबित हुए हैं। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के मुरीद सावन का लक्ष्य आगामी वर्षों में आईपीएल में जगह बनाना है। सावन भारत की ओर से भी खेलने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।
लखनऊ के कोच सौरभ दुबे की छत्रछाया में क्रिकेट का ककहरा सीख रहे सावन बताते हैं कि क्रिकेटरों की भीड़ में अपने लिए जगह बनाना काफी मुश्किल था लेकिन घर वालों दोस्तों और कोच का सहयोग मिला तो राह आसान हो गई। गांव से शुरुआती शिक्षा हासिल करने के बाद, काशी विद्यापीठ से ग्रेजुएशन करने वाले सावन को उम्मीद है कि उनकी टीम लीग में काफी अच्छा प्रदर्शन करेगी। सावन कहते हैं कि सभी टीमें अच्छी हैं हमारी कोशिश होगी कि हम भी अच्छा करें। यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर शैलेंद्र सिंह की संतान सावन कुमार बताते हैं कि माता पिता ने उन्हें क्रिकेट खेलने के लिए काफी प्रोत्साहित किया है।