*माध्यमिक शिक्षक संघ का निर्वाचन संपन्न**रश्मि कोषाध्यक्ष एवं धर्मराज ऑडिटर चुने गए*
मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के श्री शिवाजी नेशनल इंटर कॉलेज हांसीपुर में आयोजित सम्मेलन में जिला कार्यकारिणी का चुनाव सर्वसम्मति से हुआ। सत्यभूषण सिंह नौवीं बार और डॉ0 रमा शंकर शुक्ल तीसरी बार जिलामंत्री चुने गए। रश्मि जिला कोषाध्यक्ष और डॉ0 धर्मराज सिंह आय व्यय निरीक्षक चुने गए। प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व एमएलसी डॉ0 प्रमोद कुमार मिश्र तथा प्रदेश मंत्री ए चुनाव अधिकारी अनिल कुमार उपाध्याय ने सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
निर्वाचन में ओमकार नाथ गुप्ता, अजय कुमार मिश्र, महेंद्र कुमार सोनकर, डॉ0 दीप नारायण सिंह, वंदना, अशोक कुमार यादव, सुरेंद्र बहादुर सिंह, प्रकाश सिंह, अखिलेश कुमार सिंह, जनार्दन सिंह उपाध्यक्ष चुने गए। संयुक्त मंत्री पद पर सीमा रानी, ओम प्रकाश, विकास केशवानी, राकेश कुमार सिंह, वेद प्रकाश वर्मा, पंकज कुमार सिंह और सत्त सिंह निर्वाचित हुए। जिला कार्यकारिणी सदस्य के रूप में अजीत कुमार सिंह, मिथिलेश सिंह, अर्पित पांडेय, अरविंद कुमार दूबे, भुवनेश्वर पांडेय, विनय कुमार सिंह, नरेंद्र कुमार सिंह, लाल बहादुर सिंह, बलवंत सिंह, लक्ष्मीकांत यादव, आलोक कुमार, गिरीश सिंह, देवेंद्र कुमार पाठक, श्यामधर चतुर्वेदी और राकेश कुमार यादव निर्वाचित हुए। इस अवसर पर 15 प्रांतीय प्रतिनिधि भी चुने गए।