मिनिस्ट्रीरियल पदाधिकारियों को सतीष पाण्डेय ने दिलाई शपथ,पुरानी पेंषन के लिए एसोसिएशन एकजुट

Spread the love

लखनऊ ।  पॉच साल पूर्व विद्युत सुरक्षा निदेशालय मिनिस्ट्रीरियल एसोसिएशन, उत्तर प्रदेश दो गुट में तब्दील हुए संगठन के पदाधिकारियों को राज्य कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष सतीष कुमार पाण्डेय ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि समय कर्मचारियों के बहुत अहम है। सभी संवर्ग के पदों पर भारी रिक्तियॉ है। पुरानी पेंषन बहाली के लिए संधर्ष जारी है। इस एकता ही हमारी ताकत है। संघ के संरक्षक सलाहकार और महासंघ के कार्यवाहक अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार श्रीवास्वत ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। इसी से षक्ति है। कर्मचारी संवर्ग की कोई अहित नही होगा इसकी मै गारन्टी लेता हूॅ। राज्य कर्मचारी महासंघ के महामंत्री रामराज दुबे ने कहा कि महासंघ आपकी एसोसिएषन के साथ सदैव खड़ा मिलेगा।

विघुत सुरक्षा निदेषालय सभागार में राज्य कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष सतीष कुमार पाण्डेय ने नई कार्यकारिणी में सुरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव सलाहकार, संरक्षक और अमित कुमार श्रीवास्तव अध्यक्ष और धनन्जय सिंह महामंत्री, पवन कुमार गौड़, शैलेन्द्र अवस्थी उपाध्यक्ष, समीर त्रिपाठी संयुक्त मंत्री, विवेक गौड़ संगठन मंत्री, सिराज मोहम्मद सिद्धीकी आडीटर, सुशील कुमार श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। कार्यकारिणी सदस्य के रूप में श्रीमती सुशीला परिहार, राकेश पाण्डेय, श्रीमती जया चौहान, संतोष कुमार, श्रीमती प्रिया, दुष्यंत कुमार, पवन कुमार द्वितीय और सुनील कनौजिया और  उप निदेशक विद्युत सुरक्षा लखनऊ रीजन के लिए सुनील कुमार श्रीवास्तव अध्यक्ष और सत्यम वत्स मंत्री को भी पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। शपथ ग्रहण समारोह में जवाहर भवन इन्दिरा भवन के महामंत्री राम कुमार धानुक, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित खरे, सईद अकील बब्लू, आषीष त्रिपाठी मंत्री और निदेषालय के कार्मिक मौजूद रहे। नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने महासंघ के अध्यक्ष को विष्वास दिलाया कि पुरानी पेंशन बहाली सहित अन्य मुद्दों में मिनिस्ट्रीय एसोसिएशन एकजुट है। ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.