आदित्य बिड़ला इण्टरमीडिएट कॉलेज रेणुकूट में मनाई गई सरदार बल्लभ भाई पटेल जयंती

Spread the love

सोनभद्र। हिण्डाल्को द्वारा संचालित आदित्य बिड़ला इण्टरमीडिएट कॉलेज, रेणुकूट में सोमवार दिनांक  को महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री व गृहमंत्री, भारतरत्न लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की जयन्ती पर राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य दयानन्द शुक्ल ने सरदार बल्लभ भाई पटेल जी के चित्र पर माल्यार्पण किया साथ ही विद्यालय के उप-प्रधानाचार्य विजय भागवत पाटिल तथा विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों ने पटेल जी को श्रद्धासुमन अर्पित किए।

कार्यक्रम में लगभग 150 विद्यार्थियों ने मानव श्रंखला बना कर भारत के मानचित्र का खूबसूरत प्रारूप दर्शाया। साथ ही एकता दौड़ में लगभग 20 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। इसी क्रम में संभाषण, वाद विवाद प्रतियोगिता व सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने पटेल जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनकी उपलब्धियों से सभी को अवगत कराया और कहा कि आज हम इस अखंड भारत में पटेल जी के वजह से हैं। इस अवसर पर विद्यालय के उप-प्रधानाचार्य ने भी अपने विचार रखे।  कार्यक्रम के सफल आयोजन में संयोजिका डॉ. पूनम वार्ष्णेय के साथ-साथ शिक्षक सुनील कुमार तिवारी, केशभान राय, हनुमान प्रसाद शुक्ला, सत्येन्द्र सिंह, डॉ. प्रियरंजन सिंह, शिक्षिका सोमा जोशी, डॉ. स्मिता सिंह एवं विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों का सहयोग सराहनीय रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.