सरदार पटेल ने समाज के उत्थान को श्रेष्ठता प्रदान की- सुधारानी वर्मा

Spread the love

बाराबंकी। जो अपना सर्वश्रेष्ठ समाज को दे वही सामाजिक है और जो राष्ट्र को दे वह राष्ट्रभक्त। सरदार पटेल ने राष्ट्र और समाज को अपना श्रेष्ठ प्रदान कर हम सभी को गौरवान्वित किया।

उक्त विचार मुख्य अतिथि सुधारानी वर्मा प्रबंधक चौधरी चरण सिंह महाविद्यालय बरदरी बाराबंकी ने सरदार पटेल समाजोत्थान संगठन द्वारा आयोजित पटेल प्रतिभा सम्मान समारोह में व्यक्त किये।

  श्रीमती वर्मा ने संगठन के निर्णय की प्रशंसा करते हुए कहा कि टैलेंट को आर्थिक सहयोग का संकल्प अत्यंत सराहनीय है। राष्ट्रीय एवं प्रांतीय प्रतियोगी परीक्षाएं उत्तीर्ण कर राजकीय सेवाओं में स्थान बनाने वाले जनपद के युवाओं ज्ञानेश कुमार वर्मा, अनुपम वर्मा, सपनिल सिंह वर्मा, योगेश कुमार वर्मा, अभिषेक सिंह, आलोक वर्मा, दीपक पटेल, सोनी वर्मा को अंग वस्त्र, उपहार, सम्मान पत्र, अलंकरण प्रदान कर पटेल गौरव सम्मान दिया गया।

        विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री बैजनाथ रावत ने कहा कि सरदार पटेल देश के गौरव हैं। उनके सिद्धांत हमेशा मानवीय उच्च गरिमा की याद दिलाते रहेंगे। सम्मान समारोह को संगठन अध्यक्ष विक्रम सिंह, डॉ सचिव प्रदीप सारंग, कोषाध्यक्ष बलराम वर्मा, संस्थापक सदस्य राम किशोर पटेल, कार्यक्रम संयोजक राजेन्द्र प्रसाद वर्मा, तहसील समन्वयक दरियाबाद आनंद वर्मा, तहसील समन्वयक फतेहपुर राम सुफल वर्मा, तहसील समन्वयक नवाबगंज सदानन्द वर्मा, वीरेंद्र वर्मा, एड भावना वर्मा, पुर्व प्रमुख रमेश सिंह, डॉ खुशीराम वर्मा ने संबोधित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.