रेणुकूट, सोनभद्र । माइंड डेवलपमेंट सेन्टर पर बसन्त पंचमी के शुभ अवसर पर मां सरस्वती पूजा का आयोजन बड़े ही धूमधाम से हर्षोल्लास पूर्ण वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम माता रानी की पूजा पाठ विधि विधान व वैदिक रीति रिवाज, घंटे घड़ियाल व शंख के साथ किया गया, कार्यक्रम के मुख्य यजमान दिवाकर द्विवेदी रहे।गगनचुम्बी खूब जैकारे लगाए ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे पूरा माइंड डेवलपमेंट सेन्टर भक्ति में सरोबार हो गया।
बसंत पंचमी पर्व के महत्व के बारे में रेखांकित करते दिवाकर द्विवेदी ने बताया कि बसंत पंचमी के दिन ही भगवान ब्रह्मा जी के जिह्वा से वाणी, ज्ञान और बुद्धि की देवी माता सरस्वती प्रकट हुई थीं। इसलिए उनकी पूजा की जाती है, और इसी दिन लक्ष्मी जी का भी जन्मदिन भी माना जाता है; इसलिए इस तिथि को ‘श्री पंचमी’ भी कहा जाता है। कार्यक्रम समापन के तत्पश्चात उपस्थित सभी मातारानी के भक्तो को प्रसाद वितरित किया गया सभी भक्त ख़ुशी ख़ुशी अपने घर गये। जिसमें माइंड डेवलपमेंट सेन्टर के पदाधिकारी मुकेश झा (डायरेक्टर), संध्या पांडेय एवं सेन्टर के बच्चों के अलावा संतोष चौधरी, सीताराम, श्री सर्वेश मिश्रा एवं मीडिया के पत्रकार बन्धु उपस्थित रहे।