विशेष अभियान 4.0 के तहत बीसीसीएल में व्यापक स्तर पर पौधारोपण किया गया

Spread the love

कोयला नगर एवं सभी क्षेत्रों में मिलाकर  कुल 2550 पौधे लगाए गए 

धनबाद। बीसीसीएल के सभी क्षेत्रों और मुख्यालय में आज विशेष अभियान 4.0 के तहत बड़े पैमाने पर पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अभियान के अंतर्गत कुल 2550 पौधे लगाए गए, जो पर्यावरण संरक्षण और हरित क्षेत्र के विस्तार के प्रति बीसीसीएल की प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं। “एक पेड़ मां के नाम” पहल के तहत पौधारोपण कार्यक्रम में कार्मिकों ने अपनी माता के सम्मान में पौधे लगाए। इस विशेष पहल का उद्देश्य न केवल पर्यावरण संरक्षण है, बल्कि पारिवारिक मूल्यों और मातृभूमि के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करना भी है।

कोयला नगर में आज विशेष अभियान 4.0, और “एक पेड़ मॉ के नाम” अभियानों के तहत पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर निदेशक (कार्मिक)  मुरली कृष्ण रमैया, निदेशक (वित्त)  राकेश कुमार सहाय, मुख्य सतर्कता अधिकारी  अमन राज, महाप्रबंधक (पर्यावरण)  राजीव चोपड़ा, महाप्रबंधक (असैनिक)  कमर किशोर झॉ, तथा महाप्रबंधक (झरिया मास्टर प्लान)  विद्युत साहा ने विशेष रूप से पौधारोपण किया। कार्यक्रम के दौरान गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत पौधा देकर किया गया। महाप्रबंधक (पर्यावरण) श्री राजीव चोपड़ा ने स्वागत भाषण दिया और उपस्थित सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

निदेशक (कार्मिक)  मुरली कृष्ण रमैया ने स्नेक प्लांट के पर्यावरणीय लाभों पर प्रकाश डालते हुए कहा, “स्नेक पौधा अत्यधिक ऑक्सीजन उत्सर्जन करता है, इसलिए इसे बीसीसीएल के विभिन्न कार्यक्रमों में उपहार के रूप में दिया जाना चाहिए।” मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री अमन राज ने अपने संबोधन में कहा कि, “यह कार्यक्रम मॉ के प्रति कृतज्ञता का प्रतीक है। इससे विश्व में हरियाली बढ़ाने में मदद मिलेगी और पर्यावरण संतुलन कायम रहेगा। निदेशक (वित्त) श्री राकेश कुमार सहाय ने अपने उद्बोधन में कहा कि विशेष अभियान के चौथे चरण तक की प्रगति इतनी हर्षवर्धक है, और इसी गति से अगर हम दसवें चरण तक पहुँचते हैं, तो हरियाली में अत्यधिक वृद्धि देखने लायक होगी।

कार्यक्रम में कम्पनी के विभिन्न अधिकारीगण, कर्मचारी और श्रमिक भी उपस्थित रहे और पौधारोपण में हिस्सा लेकर पर्यावरण संरक्षण के इस अभियान में अपना योगदान दिया। इस अवसर पर सभी ने अपने प्रयासों से एक हरित भविष्य का संकल्प लिया। बीसीसीएल द्वारा इस प्रकार के आयोजन भविष्य में भी जारी रहेंगे, जिससे पर्यावरण की सुरक्षा और हरित विकास को बढ़ावा मिलेगा। कार्यक्रम का संचालन उदयवीर सिंह, विभागाध्यक्ष (जन संपर्क) ने किया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.