संसार वेलफेयर सोसायटी द्वारा बंदियों के लिए निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया

Spread the love

बाराबंकी। जिला कारागार में संसार वेलफेयर सोसायटी द्वारा बंदियों के लिए निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन एवं निशुल्क चश्मों का वितरण किया गया।  शिविर की अध्यक्षता करते हुए कारागार अधीक्षक कुंदन कुमार ने कहा कि सामाजिक संस्थाओं द्वारा इस प्रकार के कार्यों की हम सराहना करते हैं। कैदियों के लिए सामाजिक संस्थाओं द्वारा किए जा रहे कार्यों में जेल प्रशासन बढ़-चढ़ कर सहयोग करेगा।

इस अवसर अतिथि रूप में उपस्थित पर्यावरण विद साहित्यकार प्रदीप सारंग ने कहा कि जेलों में निरूद्ध बंदी समाज के ही अंग है। इनके साथ अपनत्व पूर्ण व्यवहार करके प्रायश्चित एवं सुधार का वातावरण बनाना सामाजिकों का दायित्व है। जेलर आलोक शुक्ला ने कहा कि सीतापुर आई हास्पिटल के चिकित्सकों द्वारा 175 कैदियों का नेत्रों परीक्षण किया गया।आँख शरीर का महत्वपूर्ण अंग है जिसका स्वस्थ रहना मनुष्य के कार्यो को हर प्रकार से सरल बनाता है।

शिविर के अंत में संसार वेलफेयर सोसायटी संस्थापक अध्यक्ष रामगोपाल निगम व जिलाध्यक्ष सूरज सिंह गौर द्वारा अतिथिगणों व डाक्टर टीम का अंग वस्त्र मालाओं से स्वागत/सम्मान किया गया। इस अवसर पर रूपेश वर्मा, शिवम मिश्रा, राजदीप सिंह,डा० नवीन सिंह,डा० विजेंद्र सिंह, डा० संजय मिश्रा, डिप्टी जेलर मनीष सिंह,रंजू शुक्ला, कुसुम,प्रेम प्रकाश, श्यामाचरण,विजय नारायण मौर्य, रिषी मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.