पाषाण व्यवसाई मजदूर संघ के अध्यक्ष चुने गये संजय भाई पटेल 

Spread the love

 अहरौरा, मिर्जापुर / क्षेत्र के पाषाण व्यवसाईयो की एक बैठक गुरूवार को वनस्थली महाविद्यालय अहरौरा में हुई बैठक में सर्वसम्मति से संजय भाई पटेल को संघ का अध्यक्ष चुना गया। इसके साथ ही एडोकेट नागेश कुमार सिंह  और रामजयश्री को संरक्षक तथा प्रहलाद सिंह को उपाध्याय चुना गया।  बैठक में पाषाण विभाग मिर्जापुर  द्वारा क्षेत्र के समस्त पट्टाधारकों को पर्यावरण उलंघन के तहत एक-एक लाख रुपए का लगाये गये अर्थ दण्ड व जीएसटी के तहत लाखों व करोड़ रुपए की दी गई नोटिस पर विचार विमर्श किया गया और इसे अवैधानिक बताया गया। 

आक्रोशित पट्टाधारकों ने इसकी घोर निन्दा की। इस संबंध में जिलाधिकारी से मिलकर अपनी बात रखने के लिए  एक प्रतिनिधिमंडल बनाया गया। प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष संजय भाई पटेल सहित संरक्षक नागेश कुमार सिंह ऐडवोकेट, रामजय , उपाध्यक्ष प्रहलाद सिंह, अरुणेश सिंह को सम्मिलित किया। बैठक में सिद्ध नाथ सिंह, विनोद श्रीवास्तव, प्रमोद केशरी, राजेश सिंह सहित अन्य पट्टाधारक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.