बीजपुर/सोनभद्र, एनटीपीसी रिहंद ने स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान नेहरू सभागार में बालिका सशक्तीकरण मिशन के प्रतिभागी छात्राओं को पहले स्वच्छ भारत की नामक एक लघु फिल्म दिखाई। बालिका सशक्तीकरण मिशन की 118 बालिकाओं को स्वच्छता के बारे में जागरूक किया गया। इसी दौरान बालिकाओं को संकाय डॉ॰ मनिका सिंह द्वारा menstrual हाइजीन के बारे में जागरूक किया गया एवं menstrual हाइजीन के बारे में एक लघु फिल्म दिखाई गयी साथ ही बालिकाओं को सेनेट्री नैप्किंस का भी वितरण किया गया | कार्यक्रम की अगली कड़ी में बालिकाओं को वातावण को स्वच्छ रखने हेतु जानकारी दी गयी एवं बालिकाओं द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया |