शाखा के माध्यम से संघ दे रहा देशभक्ति का संदेशरिपोर्ट : मनोज पांडेय

Spread the love

प्रयागराज। [मनोज पांडेय] राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रांत प्रचारक रमेश ने सुंदरम गेस्ट हाउस में नव वर्ष प्रतिपदा उत्सव कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि 97 वर्ष की कठोर साधना से संघ हिंदू समाज का दिल जीतने तथा पूरी दुनिया में अपनी विशेष पहचान बनाने में सफल रहा है। प्रतिपदा उत्सव में गणवेश धारी स्वयं सेवकों से प्रणाम करने एवं हिंदू नववर्ष की बधाई देने के बाद कहा कि डॉ.हेडगेवार जन्मजात देश भक्त थे।
विक्टोरिया के जन्मदिन पर उन्होंने मिठाई कूड़ेदान में फेंक दी थी। कोलकाता से डॉक्टरी की पढ़ाई करने के बाद सरकारी नौकरी को ठोकर मार उन्होंने देश की आजादी की कांटों भरी राह चुनी। देश को स्वतंत्रता दिलाना उन्होंने अपना पहला लक्ष्य बनाया। उस समय संघ में आने वाले स्वयंसेवक देश को स्वतंत्र कराने की ही प्रतिज्ञा किया करते थे।
उन्होंने आह्वान किया कि सभी लोग देश के लिए जीना सीखें। संघ का विश्वास है कि जब लोग देश के लिए जीना शुरू कर देंगे तब देश कभी गुलाम नहीं होगा । संघ अपनी शाखा के माध्यम से सामाजिक समरसता आत्मीयता राष्ट्रभक्ति की भावना तथा सामाजिक सद्भाव का संदेश दे रहा है। शाखाओं में खेल- खेल में राष्ट्रभक्ति का संस्कार कूट-कूट कर भर दिया जाता है।
देश पर जब भी संकट आया, संघ ने आगे बढ़कर उसका मुकाबला किया। 1948 में पाकिस्तान के हमले, 1962 में चीन की हमले का सामाजिक स्तर पर मुंह तोड़ जवाब संघ ने दिया। प्रतिपदा उत्सव में भाग संघचालक दशरथ, नगर संघचालक गिरधारी, डॉ. अजय, प्रांत प्रचार प्रमुख डॉ. एमजे त्रिपाठी, प्रभात, श्याम सुंदर, संतोष, जय बाबू, राकेश, अनिल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.