संदीप नायक ने एनटीपीसी कहलगांव परियोजना प्रमुख के रूप में पदभार संभाला 

Spread the love

भागलपुर । संदीप नायक ने 27 अगस्त 2024 को परियोजना प्रमुख (कहलगांव) के पद का कार्यभार संभाला।  निवर्तमान परियोजना प्रमुख अजय शर्मा से संदीप नायक ने नये परियोजना प्रमुख के रूप मे पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर परियोजना के  बी राजेंद्र कुमार, महाप्रबंधक (ओ एंड एम ), चंद्रसिस घोषदस्तीदार, महाप्रबंधक (तकनीकी सेवाएँ),  हफिजूर रहमान मलिक, महाप्रबंधक (एफ एम),  सौरभ शर्मा, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) एवं अन्य सभी विभागाध्यक्ष उपस्थित थे ।

 संदीप नायक परियोजना प्रमुख, प्रतिष्ठित गवर्नमेंट इंजीन्यरिंग कॉलेज जबलपुर से बी.एससी मैकेनिकल इंजीनियरिंग में 1989 बैच के स्नातक है ।  नायक  सन 1989 में कार्यकारी प्रशिक्षु, के रूप में एनटीपीसी में नियुक्त हुए।   नायक एनटीपीसी में 34 वर्षों से अधिक के प्रभावशाली करियर के साथ, विंध्याचल और ईओसी कॉर्पोरेट सेंटर में विभिन्न पदों पर रहते हुए कई महत्वपूर्ण उपलब्ध्यिों को हासिल कर निगम को गौरवान्वित किया  है।  ऊर्जा क्षेत्र का उनका व्यापक ज्ञान, उनके मजबूत प्रबंधकीय कौशल के साथ मिलकर, उन्हें परियोजना को प्रभावी ढंग से चलाने और इसे अधिक सफलता की ओर ले जाने में सक्षम करेगा।

 संदीप नायक परियोजना प्रमुख का पदभार ग्रहण करने  पर वरिष्ठ  अधिकारियों, कर्मियों एवं विभिन्न संघों एवं यूनियनों ने स्वागत करते हुए विश्वास जताया कि एनटीपीसी कहलगांव  संदीप नायक के कुशल नेतृत्व में कहलगांव परियोजना विद्युत उत्पादन, सुरक्षा, पर्यावरण,स्वास्थ्य, खेल-कूद, शिक्षा एवं सामाजिक कल्याण में अनेकों महत्वपूर्ण उपलब्ध्यिा हासिल करते हुए परियोजना एवं निगम की प्रतिष्ठा को और अधिक उॅचाइयों तक पहुचायेंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.