सोनभद्र, सिंगरौली/ नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड(एनसीएल) की केंद्रीय कर्मशाला(सीडबल्यूएस), जयंत की संपदा महिला समिति ने अध्यक्षा श्रीमती सपना कुमार के मार्गदर्शन में गोलाई बस्ती की जरूरतमन्द महिलाओं और सीडब्लूएस डिस्पेंसरी में कार्यरत सफाई कर्मियों को ठंड से बचाव हेतु स्कार्फ बांटे । इसके साथ ही मच्छरों के चलते फ़ेल रही बीमारियों से बचाव के लिए मच्छरदानी भी बांटीं ।
कार्यक्रम के दौरान 27 लोग लाभान्वित हुए । इस अवसर पर संपदा महिला समिति की अन्य सदस्याएं भी उपस्थित रहीं ।
गौरतलब है कि संपदा महिला समिति द्वारा आस पास के क्षेत्र में स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला सशक्तिकरण, बाल विकास, सफाई, पोषण एवं सामाजिक जागरूकता जैसे अनेक क्षेत्रों में लगातार कार्य किए जा रहे हैं ।