सोनभद्र। शुक्रवार को समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष राम निहोर यादव ने बताया कि श्रद्धेय नेताजी मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन जिला पार्टी कार्यालय हर वर्ष की भांति मनाया गया,जिसकी अध्यक्षता पार्टी जिला अध्यक्ष राम निहोर यादव ने किया और संचालन जिला महासचिव मोहम्मद सईद कुरैशी ने किया।
संगोष्ठी को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष राम निहोर यादव एवं सांसद छोटेलाल सिंह खरवार ने कहा कि नेता महान नेता थे जो देश में आरक्षण को लागू कराने का काम किया और अपने मुख्यमंत्री कार्यकाल में हर वर्ग को जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से विकास करने का काम किया । किसानों नौजवानों व्यापारियों अल्पसंख्यक और हर समाज के गरीब तबके के लोगों की लड़ाई लड़ने का काम किया और उन्हें उनका हक दिलाने का काम किया । श्रद्धेय नेताजी एक ऐसे नेता थे जो पूरे देश में चर्चित थे और उन्होंने हमेशा हर वर्ग के गरीबों की लड़ाई लड़ने का काम किया और आरक्षण को लागू करवाने का काम किया, जिसका आज जीता जागता उदाहरण है कि हर वर्ग के लोग जिला पंचायत सदस्य ग्राम प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य का चुनाव लड़कर ग्रामीण इलाके का विकास करने का काम कर रहे हैं, जबकि उसके पहले केवल राजाओं का ही राजशाही था।
संगोष्ठी को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पूर्व जिला अध्यक्ष पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा एवं पूर्व विधायक रमेश चंद दुबे ने कहा कि नेताजी गरीबों के मसीहा थे। वह हमेशा गरीबों की लड़ाई लड़ने का काम किया उन्हीं के रास्ते पर चलते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज अकेले हर गरीबों की लड़ाई लड़ने का काम कर रहे हैं। यह भाजपा की तानाशाही सरकार गरीबों का शोषण कर रही है। संगोष्ठी को संबोधित करने वालों में मुख्य रूप से पूर्व जिला अध्यक्ष संजय यादव, विजय यादव, श्याम बिहारी यादव, अनिल प्रधान, राम भरोसे सिंह पटेल, जिला उपाध्यक्ष अशोक पटेल, विजय शंकर जायसवाल, वेदमानी शुक्ला, सुरेश यादव, रामाशंकर यादव, त्रिपुरारी गौड़, रमेश सिंह यादव, पूर्व प्रत्याशी सुनील सिंह गौड़, सरदार पार ब्रह्म सिंह, सनी पटेल, कौशल , रमेश कुमार वर्मा, शिवनारायण चैहान, डॉक्टर लोकपति सिंह पटेल, मंगल जायसवाल, नामवर कुशवाहा ,विमलेश पटेल, रामेश्वर भाई पटेल, दीनानाथ अग्रवाल, परमेश्वर यादव, बाबूलाल यादव, मुकेश यादव, प्रेम सिंह पटेल, प्रदीप कनौजिया ,अजय कुमार निषाद, संतोष बैसवार, चंद्र भूषण यादव, जयप्रकाश मौर्य, संतोष पासवान के साथ सैकड़ो पदाधिकारी उपस्थित थे ।