ऑनलाइन हाजिरी न लगाने पर 24 पंचायत सहायकों का वेतन काटा

Spread the love

नौगढ़ में नहीं खुल रहे हैं पंचायत सचिवालय, 43 में केवल 19 ऑनलाइन उपस्थित मिले 

नौगढ। पंचायत सहायकों के ऑनलाइन हाजिरी न लगाने से पंचायत सचिवालय समय से नहीं खुल रहे हैं। इससे ग्राम पंचायत के विकास कार्यों में रुकावट आ रही है। कुटुंब रजिस्टर, मृत्यु प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र की नकल पाने के लिए गांव के लोग परेशान हैं। ऑनलाइन हाजिरी न लगने पर बुधवार को 24 पंचायत सहायकों पर कार्रवाई की गई है। सहायक विकास अधिकारी पंचायत आशुतोष श्रीवास्तव ने  अनुपस्थित पंचायत सहायकों को 3 दिन में स्पष्टीकरण मांगा है। सरकार की मंशा है कि अधिकारी और कर्मचारी समय से ऑफिस पहुंचकर विकास कार्य की गति में तेजी लाएं।

वेतन रोकने की कार्रवाई से पंचायत सहायकों में हड़कंप मच गया है। ऑडियो पंचायत का कहना है कि 1 दिन का वेतन रोका गया है और फिर भी हाजिरी नहीं लगाई गई तो नोटिस जारी कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। विकास खंड नौगढ़ के अमदहां चरनपुर की लक्ष्मी, अमृतपुर से यशवंत, बैरगाढ़ से फूलन यादव, बसौली के संदीप, भैसोड़ा की असीमा बानो,  विशेषरपुर की मनीषा कुमारी, बोदलपुर की ममता, चिकनी से बबुंदर यादव, चुप्पेपुर की रंजना,  देवदत्तपुर की सत्यभामा, देवरा के जयदीप, गंगापुर की प्रियंका, गोलाबाद की अर्चना, जनकपुर में शिवांगी राव, जरहर की अनीता, लौवारी कला में दीनदयाल,  मझगाई के सत्येंद्र, मलेवर की पूजा मगरही की सुमन, परसिया की प्रियंका, पिपराही के विकास यादव, सेमर साधोपुर से अशोक, शमशेरपुर से संतोष, ठठवा के दीपक की ऑनलाइन उपस्थिति दर्द न कराए जाने पर एक दिन मानदेय काटने की कार्रवाई की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.