एनटीपीसी लिमिटेड द्वारा सक्षम बाल विकास केन्द्र का उद्घाटन

Spread the love

गाजियाबाद। एनटीपीसी दादरी के अस्पताल में निदेशक (मानव संसाधन)  दिलीप कुमार पटेल के कर कमलों द्वारा सक्षम बाल विकास केन्द्र का उद्घाटन दिनांक 13.01.2024 को किया गया। इस अवसर पर कार्यकारी निदेशक (मानव संसाधन), एनटीपीसी लिमिटेड  सी कुमार, कार्यकारी निदेशक (दादरी),  गंपा ब्रह्माजी राव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डा. कमल पुरुषोत्तम एवं एनटीपीसी दादरी की गरिमामयी उपस्थिति रही।

एनटीपीसी दादरी में सक्षम बाल विकास केन्द्र बनाने का उद्देश्य  ऑटीजम्, एडीएचडी, डाउन शिन्ड्रोम से पीड़ित चिल्ड्रन विथ स्पेशल नीड्ज़ के लिए ऑक्यू पेशनल, स्पीच एवं स्पेशल एजुकेशनल थेरेपी की सुविधाएं एनटीपीसी टाउनशिप अस्पताल में आसानी से उपलब्ध कराई जा सके। इससे बच्चों के माता-पिता को बच्चे को लेकर दिल्ली, गाजियाबाद एवं नोएडा जैसे अन्य शहरों में होनेवाली परेशानियों  का सामना नहीं करना पड़ेगा । अब वे अपने बच्चों की  थेरेपी बड़ी आसानी से एनटीपीसी सक्षम बाल विकास केन्द्र में करा सकते हैं।

सक्षम बाल विकास केन्द्र में थेरेपी प्रदान करने के लिए बब्बल स्पीच एंड रिहैबिलिटेशन सेंटर, नोएडा के थेरेपिस्ट की टीम एनटीपीसी सक्षम बाल विकास केन्द्र में मौजूद रहेगी।  इस थेरेपी का उद्देश्य चिल्ड्रन विथ स्पेशल नीड्ज़ को सोशल कम्युनिकेशन  कौशल को बढाना एवं उनमें शैक्षणिक प्रदर्शन का निर्माण करना है। इस अवसर पर वरिष्ठ सदस्य, संयुक्ता महिला समिति  ममता पटेल, अध्यक्ष, जागृति समाज,  राधिका राव एवं के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण की भी गरिमामयी उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published.