राउरकेला। सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र (आर.एस.पी.) ने पुरी में विश्व प्रसिद्ध रथ यात्रा उत्सव के दौरान पेयजल आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए 10 लाख रुपये मूल्य की 1.4 लाख पैकेज्ड पानी की बोतलें उपलब्ध कराई हैं।
पानी की बोतलों को आधिकारिक तौर पर पुरी के ग्रामीण जलापूर्ति एवं स्वच्छता के कार्यकारी अभियंता को सौंप दिया गया। वरिष्ठ प्रबंधक (संपर्क कार्यालय – आर.एस.पी.), अरुण कुमार पंडा ने इस समारोह में कंपनी का प्रतिनिधित्व किया।
उत्सव देखने आने वाले असंख्य भक्तों के स्वास्थ्य और कल्याण को सुनिश्चित करने के लिए बोतलें नि:शुल्क वितरित की जाएँगी। उल्लेखनीय है कि, हर साल दुनिया भर से लाखों भक्त भगवान जगन्नाथ, भगवान बलभद्र और देवी सुभद्रा की दिव्य रथ यात्रा को देखने के लिए पुरी के ‘बड़ दांड’ में आते हैं, जो धार्मिक भव्यता के बीच उनके गर्भगृह से गुंडिचा मंदिर तक जाती है।