राउरकेला।सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र के लर्निंग एवं विकास केंद्र द्वारा विभिन्न विभागों में संपर्क कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जहाँ विभागीय प्रमुखों की उपस्थिति में ठेका श्रमिकों को आर.पी.एल. प्रमाण-पत्र प्रदान किए जा रहे हैं। इस पहल का उद्देश्य कर्मचारियों के प्रदर्शन एवं क्षमता में बेहतर सुधार के लिए विभागीय संपर्क को मजबूत करना है।
5 जून को कैप्टिव पावर प्लांट-1 विभाग में आयोजित एक समारोह में महा प्रबंधक प्रभारी (सी.पी.पी.-1), श्री के.एस.विरडी ने विभाग से जुड़े 32 ठेका श्रमिकों को प्रमाण-पत्र प्रदान किए। इस अवसर पर विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
महा प्रबंधक, एच.एन.पति के नेतृत्व में वरिष्ठ प्रबंधक, सुश्री अर्नपूर्णा बेहेरा, वरिष्ठ प्रबंधक, एल.मरांडी, प्रबंधक, सुश्री बिनीता तिर्की एवं कनिष्ठ अधिकारी, आलोक रंजन बेहेरा सहित एल. एंड डी. टीम ने मुख्य महा प्रबंधक (एल.एंड डी.), सुश्री राजश्री बनर्जी के मार्गदर्शन में संपर्क कार्यक्रम का संचालन किया।
उल्लेखनीय है कि इन ठेका कर्मचारियों को कार्यक्षेत्र कौशल के साथ-साथ व्यावहारिक कौशल में भी प्रशिक्षित किया गया। पाठ्यक्रम के दौरान उन्हें उद्यमिता के टिप्स दिए गए। मूल्यांकन के बाद उन सभी को प्रमाणित किया गया। प्रमाणन का मुख्य उद्देश्य देश के पहले से मौजूद कार्यबल की दक्षताओं को मानकीकृत राष्ट्रीय कौशल योग्यता फ्रेमवर्क (एन.एस.क्यू.एफ.) के अनुरूप बनाना है। कार्यक्रम के दौरान एल.एण्ड डी. गतिविधियों पर प्रकाश डाला गया और एल.एण्ड डी. कार्यक्रम को अधिक प्रासंगिक और जीवंत बनाने के लिए प्रशिक्षण आवश्यकताओं पर विस्तार से चर्चा की गई।