राउरकेला। सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र (आर.एस.पी.) के प्रत्यक्ष प्रभावी क्षेत्रों में रहने वाले वंचित युवाओं की रोजगार क्षमता बढ़ाने के उद्देश्य से शुरू की गई पहल को जारी रखते हुए, युवाओं के दूसरे बैच को विशेष रोजगारपरक कोचिंग के लिए केआईआईटी-आईटीआई, केआईआईटी विश्वविद्यालय, भुवनेश्वर भेजा गया। ओडिशा खान समूह के मुख्य महाप्रबंधक आनंद कुमार ने 6 नवंबर, 2024 को सीएसआर विभाग में आयोजित एक समारोह में 40 युवाओं को ले जाने वाली बस को हरी झंडी दिखाई। इस अवसर पर मुख्य महा प्रबंधक प्रभारी (नगर प्रशासन एवं सी.एस.आर.), श्री पी.के.स्वाईं और आर.एस.पी. के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
इस पहल के बारे में बोलते हुए, श्री कुमार ने कहा, ‘यह एक अनूठी पहल है जिसका उद्देश्य उन छात्रों को प्रशिक्षित करना है जो तकनीकी शिक्षा प्राप्त करते हैं, लेकिन अपनी पसंद की नौकरी पाने में सक्षम नहीं हैं। इस कार्यक्रम के माध्यम से, हम युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने और सार्थक रोजगार प्राप्त करने तथा समाज में सकारात्मक योगदान देने के लिए सीखने के लिए एक मंच प्रदान करना चाहते हैं।’
अपने संबोधन में, श्री स्वाईं ने छात्रों को इस अवसर का उपयोग करने और बेहतर और उज्ज्वल भविष्य के लिए अपने ज्ञान, कौशल, प्रतिस्पर्धी प्रारूपों और प्रस्तुति क्षमताओं पर काम करने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम का समन्वय प्रबंधक (सी.एस.आर.), सुश्री ऋचा सुधीरम ने किया। छात्रों के ग्रुप में फिटर, इलैक्ट्रीशियन, मशीनिस्ट, सिविल, मेकानिकल और इलैक्ट्रिकल जैसे विविध क्षेत्रों में पढाई समाप्त किये हुए 20 आई.टी.आई. डिग्री धारक और 20 डिप्लोमा धारक शामिल थे, जो राउरकेला के पर्श्वांचल क्षेत्रों के साथ-साथ बारसुऑं और कलता लौह खदान क्षेत्रों के बासिन्दे हैं ।
इन आई.टी.आई. और डिप्लोमा डिग्री धारकों को सशक्त बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया, यह कार्यक्रम 6 महीने की अवधि के लिए चलेगा, जिसके बाद एक व्यापक 1-वर्षीय हैंडहोल्डिंग अवधि होगी। कार्यक्रम का प्राथमिक उद्देश्य उम्मीदवारों को राज्य, केंद्र सरकार और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों द्वारा आयोजित विभिन्न भर्ती परीक्षाओं में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए आवश्यक कौशल और ज्ञान से लैस करना है।
‘प्रोजेक्ट समर्थ’ कार्यक्रम कुल 39.97 लाख रुपये की लागत से चलाया जा रहा है, जो वंचित युवाओं को सशक्त बनाने के लिए आर.एस.पी. की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इस कार्यक्रम का शुभारंभ राउरकेला इस्पात संयंत्र के प्रभावी क्षेत्रों में आर्थिक विकास, समावेशिता और कौशल विकास को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। आर.एस.पी. एक कुशल और सशक्त कार्यबल का पोषण करने के लिए प्रतिबद्ध है जो अपने और अपने समुदायों के लिए एक उज्जवल भविष्य को निर्माण कर सके। प्रारंभ में महा प्रबंधक (सी.एस.आर.), सुश्री मुनमुन मित्रा ने उद्घाटन भाषण दिया। सहायक महा प्रबंधक (सी.एस.आर.), श्री टी.बी.टोप्पो ने औपचारिक धन्यवाद ज्ञापित किया ।