राउरकेला। सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र के विभिन्न विभागों के 19 कर्मचारियों को 21 अक्टूबर 2024 को कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) सचिवालय के सम्मेलन कक्ष में आयोजित एक समारोह में ‘शाबाश योजना’ के तहत पुरस्कृत किया गया। कार्यपालक निदेशक (खान) तथा अतिरिक्त प्रभार कार्यपालक निदेशक (वर्क्स), आलोक वर्मा ने समारोह की अध्यक्षता की तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान किये। इस अवसर पर संयंत्र के संबंधित मुख्य महा प्रबंधक, विभागाध्यक्ष तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
डिजाइन विभाग के दो कर्मचारियों को आर.एस.पी. के डिजाइन पोर्टल के उन्नयन में सहायक भूमिका निभाने के लिए प्रशंसा पत्र दिया गया। स्टील मेल्टिंग शॉप-2 के कनवर्टर चार्जिंग क्रेन नंबर 2021 के मुख्य गर्डर में मरम्मत कार्य के सफल और सुरक्षित निष्पादन के लिए क्रेन मेंटेनेंस, आर.सी.एम., सेफ्टी, एफ.एम.एम., एस.एम.एस.-2 के 12 कर्मचारियों की सराहना की गई। एस.एम.एस.-2 के पाँच कर्मचारियों को 12 अक्टूबर 2024 को 60,200 टन के कास्ट टनेज के साथ कास्टर-3 से 380 हीट का सबसे लंबा अनुक्रम रिकॉर्ड करने के लिए प्रशंसित किया गया । समारोह का संचालन सहायक महा प्रबंधक (तकनिकी), कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) सचिवालय, रिकी अग्रवाल द्वारा किया गया।