SAIL : इस्पात विद्या मंदिर, ओडिशा बोर्ड की वार्षिक उच्चतर माध्यमिक परीक्षा में शत-प्रतिशत परिणाम

Spread the love

राउरकेला / सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र के इस्पात विद्या मंदिर के छात्रों ने सी.एच.एस.ई., ओडिशा द्वारा आयोजित वार्षिक उच्चतर माध्यमिक परीक्षा-2024 के कला, विज्ञान और वाणिज्य की तीनों स्‍ट्रीम में शत-प्रतिशत परिणाम दर्ज किया है। 

आर्ट्स स्ट्रीम में कुल 122 छात्र परीक्षा में शामिल हुए। मधुस्मिता गौड़ ने 86.16 प्रतिशत अंक के साथ स्कूल में टॉप किया, सबिता तिग्गा ने 83.50 प्रति‍शत अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान प्राप्त किया और बिष्णु प्रसाद दाश ने 81.66 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संस्थान में तीसरा स्थान प्राप्त किया। 

साइंस स्ट्रीम में पहले तीन शीर्ष रैंक धारक प्रदीप्त चंद्र गिरि, बिष्णु प्रिय स्‍वाईं और प्रियंका  स्‍वाईं थे जिन्होंने क्रमश: 86.33 प्रतिशत, 82.16 प्रतिशत और 81.66 प्रतिशत अंक हासिल किए। कुल 113 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे। 

कॉमर्स स्ट्रीम में परीक्षा देने वाले 60 छात्रों में से सुधांशुबाला साहू 90.83 प्रतिशत के साथ टॉपर बनीं। प्रतीक पंडा 88 प्रतिशत अंक हासिल कर दूसरे स्थान पर रहे और बिभू प्रसाद दाश 86 प्रतिशत अंक हासिल कर तीसरे स्थान पर रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.