राउरकेला।महारत्न कंपनी सेल की इकाई सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र ने 24 अगस्त, 2024 को कोझीकोड, केरल में आयोजित टस्कर उद्यमिता और व्यावसायिक नेतृत्व पुरस्कार 2024 और बिजनेस समिट में कॉर्पोरेट संचार के लिए स्वर्ण पुरस्कार और राजभाषा प्रचार पहल के लिए रजत पुरस्कार जीता है।
स्टील प्लांट का प्रतिनिधित्व करने वाली महा प्रबंधक (जन संपर्क) तथा संचार मुख्य, सुश्री अर्चना शतपथी और सहायक महा प्रबंधक (जन संपर्क-राजभाषा), सुश्री लोलती टोप्पो ने केरल सरकार के माननीय पी.डब्ल्यू.डी. और पर्यटन मंत्री, श्री पी.ए.मोहम्मद रियास और आई.ए.एस. (सेवानिवृत्त) और रेरा के अध्यक्ष, श्री पी.एच.कुरियन से पुरस्कार प्राप्त किया।
Related posts:
सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र द्वारा भारत का 78वाँ स्वतंत्रता दिवस देशभक्ति के उत्साह के साथ मनाया
सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र द्वारा लौह अयस्क उत्पादन बढ़ाने के लिए रणनीतिक अनुबंध समझौते पर हस्ताक्...
सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र के इस्पात जनरल अस्पताल में रोगी शिकायत निवारण एवं फीडबैक प्रणाली ‘प्रया...