पुरस्कार वितरण के साथ हिण्डाल्को में सेफ़्टी वीक का हुआ समापन

Spread the love

रिडक्शन प्लांट ने जीता सेफ़्टी चैम्पियन ऑफ चैम्पियन का खिताब

रेणुकूट । 53वे राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के उपलक्ष में हिण्डाल्को में आयोजित हुए सेफ़्टी वीक का समापन पुरस्कार वितरण के साथ हुआ। हिण्डाल्को सेफ़्टी ग्राउण्ड में आयोजित हुए उक्त भव्य समारोह में सेफ़्टी वीक के दौरान आयोजित हुए विभिन्न सेफ़्टी प्रतियोगिताओं के विजेतओं को पुरस्कृत किया गया।

सेफ़्टी वीक के दौरान आयोजित हुए प्रतियोगिताओं की संक्षिप्त जानकारी देते हुए सेफ़्टी हेड ललित पाल ने बताया कि इस दौरान फायर ड्रिल, सेफ़्टी क्वीज़, सेफ़्टी पोयम, कान्टेक्टर्स सेफ़्टी क्वीज, आटोमेशन एवं डिजिटाइजेशन इन सेफ़्टी, ज्ञान प्रवाह, बीबीएसओ सहित कुल ग्यारह प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें 750 से अधिक कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया।

इस अवसर पर संस्थान के मुखिया एन. नागेश ने अपने सम्बोधन में कहा कि आदित्य बिड़ला समूह ने हमें पांच वैल्यूज दिए है और सेफ़्टी अब संस्थान का छठवा वैल्यू बन चुका है। उन्होंने कहा कि हमें अपनी मानसिकता में सेफ़्टी फस्र्ट लाने की आवश्यकता है तभी हम ज़ीरो हार्म के लक्ष्य को पा सकेंगे। उन्होंने कहा कि संस्थान में सेफ़्टी को और सुदृढ़ करने के लिए हमारे प्रबंध निदेशक ने अपेक्स कमेटी बनाई और डिज़िटाइजे़शन के द्वारा हम अपनी सुरक्षा को और मजबूत करेंगे।

इस अवसर पर विजेताओं को क्लस्टर एच.आर. हेड जसबीर सिंह, अल्युमिना हेड एन.एन. राय, रिडक्शन हेड जे.पी. नायक, ब्वायलर हेड कैलाश प्रधान, फैब्रिकेशन के  हिमांशु श्रीवास्तव, तपन पाल, लेखा विभाग के  उज्जल केश आदि ने पुरस्कृत कर सम्मानित किया। इस वर्ष सर्वाधिक प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान के साथ रिडक्शन प्लांट की टीम सेफ़्टी चैम्पियन ऑफ चैम्पियन के खिताब से नवाज़ी गई जबकि फैब्रिकेशन की टीम द्वितीय स्थान पर रही। पुरस्कार समारोह के अंत में तालियों की गड़गड़ाहट के साथ संस्थान के मुखिया  एन. नागेश ने रिडक्शन प्लांट हेड  जे.पी. नायक एवं उनकी टीम को चैम्पियन ऑफ चैम्पियन की ट्राफी तथा फैब्रिकेशन की टीम को रनर-अप ट्राफी देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन सुशील पाण्डेय ने किया जबकि शैलेन्द्र पाण्डेय के धन्यवाद ज्ञापन से कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.