हनुमान घाटी में सफारी अनियंत्रित होकर पलटी, पांच घायल

Spread the love

अहरौरा, मिर्जापुर/ अहरौरा थाना क्षेत्र के वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर स्थित हनुमान घाटी मोड़ के समीप बुधवार की शाम लगभग साढ़े छः बजे सोनभद्र से वाराणसी जा रही तेज रफ्तार सफारी कार अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे गाड़ी में सवार  पांच लोग घायल हो गए जिसमें  तीन लोगो को गंभीर चोट आई है ।प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह ने बताया की  शाम को लगभग साढ़े छः बजे सफारी कार से  5 लोग अनपरा सोनभद्र से वाराणसी जा रहे थे की अहरौरा क्षेत्र के हनुमान घाटी के ऊपर मोड़ के पास तेज रफ्तार होने के कारण गाड़ी घूम नही पाई और अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे सफारी में बैठे पांच लोग घायल हो गए।

 सूचना पर पहुंची पी आर वी वाहन के शशिकांत सिंह,  शैलेंद्र यादव सभी घायलो को लेकर समुदायिक स्वास्थ केन्द्र  अहरौरा आए जहां पर चिकित्सको ने 24 वर्षीय आयुष पुत्र जयप्रकाश निवासी, चकिया चन्दौली, 33 वर्षीय अभिषेक पुत्र अवधेश सिंह निवासी अनपरा सोनभद्र को प्राथमिक उपचार किया गया। 

वही पुलिस वालों ने सफारी चालक 27 वर्षीय अमन निवासी सामनेघाट वाराणसी को वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।  26 वर्षीय शुभम 27 वर्षीय अभिषेक कुशवाहा निवासी सामनेघाट वाराणसी को हल्की चोट आई है जो प्राथमिक उपचार के बाद घर चले गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.