अपने ही सरकार में न्याय मांगने आदर्श कोतवाली पर धरने पर बैठे सदर विधायक

Spread the love

 ब्राह्मण क्षत्रिय के साथ संयुक्त दलों ने घंटे तक कोतवाली में किया धरना प्रदर्शन

एडिशनल एसपी को तत्काल धारा बढ़ाने व गिरफ्तारी की मांग को लेकर सौंपा पत्रक 

अमितेश को न्याय मिलने तक संघर्ष जारी रहेगा – राघवेंद्र नारायण

 सोनभद्र। उचडीह में बीते दिनों सरेआम ब्राह्मण युवक को पीटने व बंधक बनाकर अशब्द भाषा का प्रयोग करने के मामले में आक्रोशित ब्राह्मण समुदाय व क्षत्रिय समुदाय के साथ सर्वदलीय पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा 4 घंटे तक सदर कोतवाली में धरना प्रदर्शन देकर संबंधित आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने व धारा परिवर्तित करने की मांग की गई।

धरना प्रदर्शन के बढ़ते आक्रामक रूप को देखते हुए जिला प्रशासन का हाथ पांव फूलने लगा।आनन-फानन में एडिशनल एसपी नक्सल व सदर एसडीएम मौके पर पहुंचे तमाम कोशिशों के बाद मामला न थमने पर उच्च अधिकारियों से फोन द्वारा वार्ता की गई। इसी दौरान सत्ता पक्ष के सदर विधायक भूपेश चौबे व भाजपा के वरिष्ठ नेता रमेश मिश्रा मौके पर पहुंच गए पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए कोतवाली परिसर में समुदाय के साथ धरने पर बैठे । काफी बातचीत के बाद मामले में तत्काल गिरफ्तारी व धारा परिवर्तन पर आपसी समझौता पुलिस प्रशासन से हुआ वही विभिन्न राजनैतिक दल व ब्राह्मण संगठनों ने तत्काल कार्रवाई की मांग की। कार्रवाई न होने पर उग्र धरना प्रदर्शन व आंदोलन की चेतावनी के बाद धरना को समाप्त किया गया । एनएसयूआई के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय सचिव राघवेंद्र नारायण ने बताया कि सुसंगत धाराओं में अपराध दर्ज करने और अपराधी को तत्काल पकड़े जाने की मांग को एडिशनल एसपी और एसडीएम स्वीकार किया । एडिशनल एसपी और एसडीएम को इस संदर्भ में एक ज्ञापन सौंपा गया है ।

इस अवसर पर एनएसयूआई के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय सचिव राघवेंद्र नारायण ने  कहा कि जब तक अमितेश को न्याय नहीं मिल जाता यह संघर्ष तब तक जारी रहेगा साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी के सरकार में अपराधियों के हौसले बुलंद है और  शासन का इकबाल खत्म हो चुका है नहीं तो अब तक इस तरह की घटना जनपद में नहीं घटी होती और यदि अपराधियों को कड़ी सजा नहीं दी जाती तो इस तरह की पुनरावृत्ति होती रहेगी जो किसी भी सभ्य समाज के लिए कतई उचित नहीं इस घटना को किसी जाति की मानसिकता से नहीं बल्कि अपराध और न्याय की मानसिकता से देखने की जरूरत है। अमितेश के साथ जो घटना घटी है और जो वीडियो वायरल हुआ है उसे देखकर किसी के रोगटे खड़े हो जाएंगे लेकिन ये दुर्भाग्य है की अब तक अपराधी नहीं पकड़े गए और प्रशासन के कान पर जूं नहीं रेंग रहा है । शासन और पुलिस प्रशाशन को तत्काल ठोस और कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए ताकि पीड़ित को न्याय मिले और प्रशासन और शासन का इकबाल कायम हो सके।

इसी तरह पंडित आलोक कुमार चतुर्वेदी सह मंत्री सेवा समर्पण संस्थान संबंध अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम ने बताया कि ब्राह्मण परिवार के साथ घिनौना हरकत करने वाले अपराधियों को तत्काल गिरफ्तार कर संबंधित कार्रवाई करने के बजाय पुलिस द्वारा गोल मटोल कार्य किया गया जो कि  निंदनीय है संबंधित जिला प्रशासन की मिली भगत से कार्य किया गया जिसके खिलाफ शुक्रवार को बृहद रूप से घंटों तक कोतवाली गेट पर धरना प्रदर्शन किया गया। 

  वरिष्ठ समाजसेवी गिरीश पांडे ने बताया कि थाना प्रभारी द्वारा किसी दबाव में मनमानी तरीके के धाराओं में मामला दर्ज कर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार न करते हुए कोरम पूर्ति की गई इसकी उच्च स्तरीय जांच  कर संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा जिला अध्यक्ष आरपी तिवारी के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं द्वारा पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए पुलिस प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर आक्रोश जताया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.