एनटीपीसी सिंगरौली सी.एस.आर द्वारा नि:शुल्क  नेत्र चिकित्सा शिविर में ग्रामीण जनों को मिली नई रोशनी

Spread the love

सोनभद्र। एनटीपीसी सिंगरौली शक्तिनगर के सीएसआर, संजीवनी चिकित्सालय एवं वनिता समाज के सहयोग से आसपास के सभी ग्रामीण जनों हेतु नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन 17 नवम्बर से 18 नवम्बर 2024 तक संजीवनी अस्पताल में किया गया किया ।

तदुपरान्त जांच के बाद विशेषज्ञ एवं डाक्टर की टीम डॉ. आर.सी. दुआ एवं डॉ. नितिन दुआ, लाइट एंड साइट समिति, मिर्जापुर द्वारा कुल 164 मरीजों के नेत्र का सफल ऑपरेशन किया गया जिसमें कुल ओपीडी लाभार्थियों की संख्या 405 रही।

यह उल्लेखनीय है कि डॉ. नितिन दुआ सन् 1979 से हर वर्ष संजीवनी चिकित्सालय में  औसतन 400 मरीजों के नेत्रों का सफल इलाज करते आ रहे हैं। इस वर्ष नेत्र चिकित्सा शिविर में सबसे ज्यादा मोतियाबिन्द एवं काला मोतिया, नाख़ुना आदि का ऑपरेशन किया गया। इस शिविर में भर्ती किए गये मरीजों को निःशुल्क दवाई, निःशुल्क गुणवत्तापूर्ण पौष्टिक भोजन, निःशुल्क आवासीय सुविधा, ऑपरेशन के पश्चात निःशुल्क दवा एवं चश्मा भी प्रदान किया गया। वनिता समाज द्वारा नेत्र चिकित्सा के मरीजों को खान पान की सुविधा एवं कंबल भी प्रदान किए गये । 

इस नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि राजीव अकोटकर, परियोजना प्रमुख, श्रीमती पीयूषा अकोटकर, अध्यक्षा, वनिता समाज एवं अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा संजीवनी अस्पताल में दीप प्रज्वलन के साथ किया गया । इस नेत्र चिकित्सा शिविर का उद्देश्य नेत्र पीड़ित ग्रामीण लोगों की आंखों से संबंधित रोगों को ठीक कराना, उन्हें उचित दवाई दिलाना एवं लोगों को आँखों की देखभाल के प्रति जागरूक कराना था ।

इस अवसर पर राजीव अकोटकर, परियोजना प्रमुख ने एनटीपीसी सिंगरौली के सीएसआर विभाग, संजीवनी चिकित्सालय एवं वनिता समाज की टीम को आस-पास के समुदायों एवं दूर-दराज के क्षेत्रों के जरूरतमंद ग्रामीण जनों हेतु नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा एवं जांच शिविर के आयोजन के लिए बधाई दी । उन्होंने कहा की भारत में लगभग बड़ी संख्या में लोग नेत्र रोग से पीड़ित हैं, जिसमें सिर्फ मोतियाबिंद के कारण लाखों लोग अंधेपन के शिकार हैं । इस नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर के तहत जो भी ग्रामीण जरूरतमंद लोग महंगी नेत्र सर्जरी, विशेष रूप से मोतियाबिंद और अन्य प्रमुख नेत्र संबंधित रोगों के ऑपरेशन कराने में असमर्थ हैं, उनका निःशुल्क ईलाज करवा कर उन्हें पुनः स्वस्थ और उमंग भरी जीवन जीने के लिए प्रेरित किया गया । 

इस अवसर पर डॉ एस के खरे, महाप्रबंधक (चिकित्सा सेवाएँ) एनटीपीसी सिंगरौली, डॉ मोनिषा कुलश्रेस्ठ, महाप्रबंधक (चिकित्सा सेवाएँ) एनटीपीसी रिहंद, डॉ बी.सी. चतुर्वेदी, महाप्रबंधक (चिकित्सा सेवाएँ), एनटीपीसी विंध्याचल, डॉ वर्तिका कुलश्रेस्ठ, नेत्र विशेषज्ञ, एनटीपीसी विंध्याचल, वनिता समाज, शक्तिनगर की अध्यक्षा पीयूषा अकोटकर, वनिता समाज की अन्य सदस्याएँ, जोसफ बास्टियन, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), अवनीश कुमार सिंह, अपर महाप्रबंधक, तकनीकी सेवाएँ, सिद्धार्थ मण्डल, विभाग प्रमुख (मानव संसाधन), गोपाल दत्त, कमांडेंट, सीआईएसएफ़, तरुण दत्ता, सहायक कमांडेंट, सीआईएसएफ़,  डॉ.आर.सी.दुआ एवं डॉ.नितिन दुआ (लाइट एंड साइट समिति, मिर्जापुर), यूनियन एवं एसोशिएशन के पदाधिकारीगण, संजीवनी चिकित्सालय के अन्य डॉक्टर एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

इस शिविर के आयोजन में सीआईएसएफ़ एवं टाउनशिप सुरक्षा विभाग द्वारा मरीजों के लिए पुख्ता सुरक्षा इंतजाम सुनिश्चित किए गए। इस शिविर के आयोजन में मानव संसाधन विभाग, विद्युत, आईटी विभाग द्वारा नेत्र चिकित्सा शिविर कैंप को सफल बनाने में उत्कृष्ट योगदान दिया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.