ग्रामीण बच्चों को किया गया जागरूक

Spread the love

अहरौरा, मिर्जापुर/ ग्रामीण युवा मंच  द्वारा 12 फरवरी 2023 को रेड हैंड डे पर जन जागरूकता फैलाने के लिए परियोजना क्षेत्र के लालपुर गांव में रेड हैंड डे गतिविधि का आयोजन किया।

इस दौरान बच्चों और युवाओं की बैठक की गई और उन्हें रेड हैंड डे की जानकारी दी गई । कार्यक्रम में 10 गावों से  60 से अधिक  बच्चों और युवाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में बच्चों, युवाओं और गणमान्य व्यक्तियों ने हाथों में लाल रंग लगाकर बच्चों के सैन्य गतिविधियों में शामिल होने का विरोध किया।

 युवाओं और बच्चों ने करीब 376 लोगों को इस मामले की जानकारी दी। बच्चों और युवाओं ने लोगों से अपील किया कि “बच्चों को सैन्य गतिविधियों में शामिल न करें”। हम इसका विरोध करते हैं।इस अवसर पर ग्रामीण युवा मंच के सदस्य  संजय जी ने कहा कि दुनिया में आज भी बच्चों का हिंसक कामों के लिए दुरुपयोग होता है। जिन बच्चों के हाथों में कापी किताब कलम और खिलौने होने चाहिए उनको  हिंसा फैलाने के लिए हथियार दिए जा रहे हैं।  देश प्रदेश में हिंसा की बढ़ती खबरों के बीच कई बच्चे किशोरावस्था में पहुंचते ही हिंसक होने लगे हैं ।इस अवसर पर अंजू बिन्द‌, रूली , ज्योति, खुश्बू , स्मृति,अशिषेक कुमार ओमप्रकाश,बबलू ,धर्मेन्द,संजय ,नागेन्दर,राजन ,विक्की,सुर्यभान,गौतम ,गोपाल,सोनाली,शिवानी,शालू पाल करिश्मा  इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.