सोनभद्र/सिंगरौली / गुरुवार को, नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) में माननीय कोयला मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशन में ‘स्वच्छता पखवाड़े’ का आगाज़ हुआ । कंपनी की सभी परियोजनाओं व इकाइयों में यह पखवाड़ा दिनाक 16 से 30 जून 2022 तक उल्लास के साथ मनाया जाएगा |
इस अवसर पर एनसीएल मुख्यालय में आयोजित केंद्रीय कार्यक्रम में सीएमडी एनसीएल भोला सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि झण्डा फहराकर कार्यक्रम की शुरुआत की |
अपने उद्बोधन में सीएमडी भोला सिंह ने कहा कि स्वच्छता एक सतत प्रक्रिया है और सिर्फ पखवाड़े भर ही नहीं बल्कि पूरे वर्ष ये मुहिम लगातार चलनी चाहिए | उन्होंने कहा कि हम सभी में स्वच्छता के प्रति आत्मबोध होना चाहिए और अपने बच्चों को भी घर से ही स्वच्छता के संस्कार देने चाहिए | सिंह ने अपने घर, कार्यस्थल व परिवेश की स्वच्छता को खुशहाली व समृद्धि का अहम अंग बताया | अपने उद्बोधन में उन्होंने खदान स्थित कार्यस्थलों की स्वच्छता पर भी विशेष ज़ोर दिया |
कार्यक्रम के दौरान कंपनी के निदेशक (तकनीकी/संचालन एवं कार्मिक) डॉ अनिंद्य सिन्हा, मुख्यालय के विभागाध्यक्ष, कंपनी जेसीसी के सदस्य , सीएमओएआई प्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे |कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने स्वच्छता के प्रति सजग रहते हुए स्वच्छता को समय देने, हर सप्ताह दो घंटे श्रमदान करने , गंदगी न करने एवं न किसी और को करने देने का संकल्प लिया। स्वच्छता पखवाड़े के दौरान कार्यस्थल व कॉलोनी को प्लास्टिक मुक्त रखने, अपशिष्ट प्रबंधन, जल संरक्षण, वृक्षारोपण, कार्यस्थल पर सामाग्री के सही रखरखाव, चुने हुए स्थानों का सौंदर्यीकरण, श्रमदान, सफाई अभियान तथा आस पास के लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने की दिशा में अनेक कार्य भी प्रमुखता से किए जाएँगे |गौरतलब है कि कंपनी के विभिन्न कोयला क्षेत्रों एवं इकाइयों में भी स्वच्छता शपथ के साथ ‘स्वच्छता पखवाड़े’ का आगाज हुआ। एनसीएल वर्ष 2014 से ही सिंगरौली परिक्षेत्र में स्वच्छ भारत अभियान की मजबूत कड़ी के रूप में कार्य कर रही है | वर्ष 2021 के स्वच्छता सर्वेक्षण में सिंगरौली को देश में 16 वां तथा मध्यप्रदेश राज्य में 7वां स्थान मिला है, जिसमें एनसीएल के प्रयासों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है |