सोनभद्र / सीआईएसएफ यूनिट विन्ध्यनगर द्वारा रन फॉर यूनिटी एवं परेड का किया गया आयोजन सोनभद्र बल मुख्यालय के निर्देशानुसार प्रत्येक वर्ष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर रन फॉर यूनिटी एवं राष्ट्रीय एकता परेड का आयोजन किया जाता है । इसी अवसर केऔसुब इकाई वीएसटीपीपी विन्ध्यनगर में सरोज कान्त मलिक उप महानिरीक्षक पूर्वी क्षेत्र-2 मुख्यालय प्रयागराज की उपस्थिति में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया । रन फॉर यूनिटी के शुभारंभ में उप महानिरीक्षक द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल को याद किया गया एवं माल्यार्पण कर श्रद्धांजली दी गई । मलिक ने रन फॉर यूनिटी दौड़ को फ्लैग ऑफ किया एवं स्वयं भी इकाई प्रभारी जय प्रकाश आजाद वरिष्ठ कमाण्डेन्ट एवं इकाई के अधिकरियों एवं जवानों ने पांच किमी रन फॉर यूनिटी दौड़ में भाग लिया । इस अवसर पर मलिक ने अपने उद्बोधन में उपस्थित सभी जवानों एवं अधिकारियों को एकता व भाईचारे का संदेश दिया। उन्होंने जवानों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया एवं बताया कि स्वस्थ शरीर होगी तो बुद्धि भी चेतन होगी। हमारे लिए मानसिक एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ रहना बहुत जरूरी है । तभी हम अपने कर्तव्य का सही प्रकार से निर्वहन कर पायेंगे। सरोज कान्त मलिक उप महानिरीक्षक केऔसुब इकाई वीएसटीपीपी विन्ध्यनगर के वार्षिक निरीक्षण के दौरे पर थे । राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर जवानों द्वारा राष्ट्रीय एकता परेड का भी आयोजन किया जिसमें इकाई के सभी बल सदस्यों ने भाग लिया एवं राष्ट्रीय एकता व भाईचारे का संदेश दिया । इस अवसर पर श्री एव वी रेड्डी सहायक कमाण्डेन्ट अजित टोप्पो सहायक कमाण्डेन्ट सभी अधिनस्थ अधिकारी एवं जवान मौजूद थे।