आरएसपी कर्मी की सुपुत्री अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में विजेता बनीं

Spread the love

राउरकेला।सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के एफएम (एम) विभाग के मास्टर ऑपरेटर श्रीमती मंजुलता साहू और  प्रदीप कुमार साहू की सुपुत्री  आराधना साहू ने 10 नवंबर, 2024 को लंदन में आयोजित एसडीसी इंटरनेशनल डिजाइन प्रतियोगिता में तीसरा पुरस्कार जीतकर इस्पात शहर और देश का नाम रोशन किया है। प्रतियोगिता का आयोजन 140 साल पुराने प्रतिष्ठित ब्रिटिश संगठन द सोसाइटी ऑफ डायर्स एंड कलरिस्ट्स (एसडीसी) द्वारा किया गया था। प्रतियोगिता का विषय “कलर फॉर गुड” था। 

गौरतलब है कि, एसडीसी इंटरनेशनल डिजाइन प्रतियोगिता दुनिया भर के छात्रों, शोधकर्ताओं, उद्योग के पेशेवरों और डिजाइनरों को एक साथ लाने के लिए प्रसिद्ध है, ताकि स्नातक छात्रों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी रचनात्मकता और दृष्टि दिखाने के लिए एक मंच दिया जा सके। 

अत्यधिक रचनात्मक और उत्साही टेक्सटाइल डिजाइनर आराधना वर्तमान में पुणे में स्कूल ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी में डिजाइन में स्नातक की पढ़ाई कर रही हैं। उन्हें भारत क्षेत्रीय हीट विजेता घोषित किया गया, जिससे उन्हें अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए अर्हता प्राप्त हुई। उल्लेखित रूप से, उनकी भागीदारी, यात्रा, आवास आदि का पूरा खर्च आयोजकों द्वारा वहन किया गया। 

अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में, इस होनहार डिजाइनर ने कपड़ा आपूर्ति श्रृंखला में सततता से सम्बंधित चुनौतियों को संबोधित करते हुए एक परियोजना प्रस्तुत की। उन्होंने विभिन्न सतह अलंकरण तकनीकों का इस्तमाल करके त्यागे गए और बचे हुए कचरे को सौंदर्य की दृष्टि से आकर्षक उत्पादों में बदल दिया। उनके डिजाइनों की उपयोगिता व्यापक है जो जीवन शैली, सहायक उपकरण और ऑटोमोटिव जैसे उद्योगों को लक्षित करते हैं। विशेषतः आराधना आरएसपी के सेक्टर-20 स्थित इस्पात इंग्लिश मीडियम स्कूल की गौरवशाली पूर्व छात्रा हैं, जहाँ उन्होंने कक्षा एक से बारहवीं तक पढ़ाई की।

Leave a Reply

Your email address will not be published.