सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र  में ठेका श्रमिकों के लिए आरपीएल प्रशिक्षण आयोजित 

Spread the love

राउरकेला। सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) ने हाल ही में कौशल भारत पहल के तहत विभिन्न विशिष्ट क्षेत्रों में ठेका श्रमिकों को कौशल प्रदान करने के उद्देश्य से पूर्व शिक्षण की मान्यता (आरपीएल) प्रशिक्षण के दो सत्र आयोजित किए। 

पहला सत्र “धातु निर्माण – लोहा और इस्पात” पर केंद्रित था, जबकि दूसरे सत्र में “भारी सामग्री की रिगिंग” पर चर्चा की गई। “धातु निर्माण – लोहा और इस्पात” प्रशिक्षण का उद्घाटन महाप्रबंधक प्रभारी (शॉप्स – स्ट्रक्चरल और फैब्रिकेशन सेफ्टी एंड पीसीएस),   एस सी सबत और  महाप्रबंधक (एचआर-एलएंडडी), एच एन पति, द्वारा किया गया। इस सत्र में विभिन्न विभागों के सत्रह ठेका श्रमिकों ने भाग लिया। दो दिवसीय कार्यक्रम में व्यावसायिक विकास और कौशल विकास को प्राथमिकता देते हुए जोड़, झुकने, पीसने, सुरक्षा प्रक्रियाओं, ऊंचाई पर काम करने और स्वास्थ्य और कल्याण पर जोर दिया गया। 

इसी तरह, “भारी सामग्री की रिगिंग” प्रशिक्षण सत्र में 27 ठेका श्रमिकों ने भाग लिया और इसका उद्घाटन महाप्रबंधक (प्लेट मिल),  ए के पांडे ने महाप्रबंधक (एचआर-एलएंडडी),  एच एन पति, के साथ किया। तकनीकी सत्र में उपकरणों और उपकरणों के चयन, भार वितरण विश्लेषण, भारी भार की सुरक्षित आवाजाही, सुरक्षा प्रक्रियाओं, सॉफ्ट स्किल्स और स्वास्थ्य एवं कल्याण पर ध्यान केंद्रित किया गया। 

दोनों सत्र भारतीय लौह एवं इस्पात क्षेत्र कौशल परिषद (आईआईएसएसएससी) के विशेषज्ञ प्रशिक्षकों द्वारा संचालित किए गए। वरिष्ठ प्रबंधक (एचआर-एलएंडडी),  एल मरांडी और कनिष्ठ अधिकारी (एचआर-एलएंडडी),  ए आर बेहरा, ने कार्यक्रम का समन्वय किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.