राउरकेला इस्पात संयंत्र  ने अंतर स्टील प्लांट तैराकी  चैंपियनशिप में 4 स्वर्ण पदक जीते

Spread the love

 राउरकेला। सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र के कर्मचारियों ने चार स्वर्ण पदक जीतकर अंतर स्टील प्लांट तैराकी चैंपियनशिप अपने नाम कर कंपनी का नाम रोशन किया है। steel प्लांट स्पोर्ट्स बोर्ड द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम 9 और 10 जुलाई को तैराकी प्रशिक्षण केंद्र, जे.आर.डी. टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, जमशेदपुर में हुआ था। पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि, खेल आयोजन एवं प्रशिक्षण केंद्र के प्रमुख, विभूति ढांड अडेसरा थे, जिन्होंने विजेताओं को पदक प्रदान किए। इस अवसर पर सचिव (एस.पी.एस.बी.), सौरभ शुक्ला, पर्यवेक्षक (एस.पी.एस.बी.), सच्चिदानंद सिंह तथा अन्य गण्यमान्य व्‍यक्ति भी उपस्थित थे।

रोल शॉप के ओसीटी, प्रदीप कुमार बारिक ने 50 मीटर तथा 100  मीटर फ्री स्टाइल वर्ग में क्रमश: 00:33:23 सेकंड तथा 00:01:22 सेकंड का समय लेकर दो स्वर्ण पदक जीते। रिपेयर शॉप (इलेक्ट्रिकल) के तकनीशियन, रुद्र नारायण साहू ने भी 50 मीटर और 100 मीटर बैक स्ट्रोक श्रेणी में क्रमशः 00:54:06 सेकंड और 00:01:57 सेकंड का समय लेकर दो स्वर्ण पदक जीते।

आर.एस.पी., आई.एस.पी., जे.एस.डब्ल्यू. और टाटा स्टील के लगभग 30 प्रतिभागियों ने विशेष कौशल और खेल भावना का प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता में भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.