राउरकेला इस्पात संयंत्र ओपन स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट प्रारंभ

Spread the love

राउरकेला / स्थानीय इस्पात संयंत्र (आर.एस.पी.) के स्पोर्ट्स सेल द्वारा आयोजित राउरकेला ओपन स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट 29 अक्टूबर को इस्पात स्टेडियम में प्रारंभ हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर मुख्‍य महा प्रबंधक प्रभारी (नगर प्रशासन एवं सी.एस.आर.), पी.के.स्‍वाईं ने समारोह का उद्घाटन किया। इस अवसर पर आर.एस.पी. के अन्य अधिकारी, कोच और मैच के अधिकारीगण भी उपस्थित थे।

मुख्य अतिथि ने टूर्नामेंट के उद्घाटन की घोषणा की। बाद में, अतिथियों को खिलाड़ियों से परिचय कराया गया। गण्यमान्यों ने अपने भाषणों में युवा प्रतिभाओं को टूर्नामेंट में अपने सर्वश्रेष्ठ कौशल और क्षमताओं का प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया।

उल्‍लेखनीय है कि, टूर्नामेंट में 11 सीनियर और 10 जूनियर लड़कों की टीमें भाग ले रही हैं। मैच बी.सी.सी.आई. के नियमों के अनुसार टी-20 फार्मेट में खेले जाएंगे। टूर्नामेंट का फाइनल मैच 5 दिसंबर को खेला जाएगा। महा प्रबंधक प्रभारी (नगर सेवाऍं), टी.जी.कानेकर ने सभा का स्वागत किया, उप प्रबंधक (क्रीडा), आर.एन.पाढ़ी ने कार्यक्रम का संचालन किया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.