एम.टी.आई., राँची में आयोजित सेल ज्ञान उत्सव 2024 में राउरकेला इस्पात संयंत्र ने परचम लहराया

Spread the love

राउरकेला।सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र (आर.एस.पी.) ने 24 और 25 जून को सेल, प्रबंधन प्रशिक्षण संस्थान  (एम.टी.आई.), राँची द्वारा ‘ज्ञान उत्सव’ के तहत आयोजित एच.आर.-लर्निंग एंड डेवलपमेंट (एल.एंड डी.) पहल प्रतियोगिता में रनर अप पुरस्कार जीता। उल्लेखनीय है कि यह समारोह सेल के शीर्ष लर्निंग एंड डेवलपमेंट सेंटर एम.टी.आई. द्वारा अपने 62वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया था।सेल के निदेशक (कार्मिक),  के.के.सिंह द्वारा उद्घाटन किए गए इस सम्मेलन में सेल के एल.एंड डी. विभागों के कई वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ विभिन्न प्लांट इकाइयों के टेक्नोक्रेट्स, आई.आई.एम., रांची के प्रोफेसर और स्टील और संबद्धित उद्योगों के विशेषज्ञ शामिल हुए।

मुख्‍य महा प्रबंधक (एच.आर.-एल.एंड डी.),राजश्री बनर्जी और सहायक महा प्रबंधक (एच.आर.-एल.एंड डी.),  के.के.जायसवाल ने ‘सेल में शिक्षण में नवाचार’ विषय पर आयोजित प्रतियोगिता में आर.एस.पी. द्वारा अपनाए जा रहे विभिन्न अभिनव और उच्च प्रभाव वाले एल.एंड डी. प्रक्रियाओं के बारे में प्रस्तुतियाँ दीं। आर.एस.पी. के अन्य अधिकारियों ने भी विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार जीते और सम्मानित हुए। प्रबंधक (टी.एंड आर.एम.),  धीरज कुमार, सहायक महा प्रबंधक (ब्‍लास्‍ट फर्नेस),  लिबिन सी. थॉमस और महा प्रबंधक (जन संपर्क) एवं संचार मुख्‍य, अर्चना शतपथी ने विभिन्न डिजिटल शिक्षण हस्तक्षेपों में शीर्ष शिक्षार्थियों के रूप में पुरस्कार जीते। वरिष्‍ठ प्रबंधक, ब्‍लास्‍ट फर्नेस,  आदित्य एस. राउतराय और प्रबंधक, न्‍यू प्‍लेट मिल,  अभिजीत पटनायक को सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षण इंजीनियर के रूप में पुरस्‍कृत किया गया। महा प्रबंधक (एच.आर.-एल.एंड डी.), श्रीनिवास कोंडा,  के.के.जायसवाल और कनिष्‍ठ अधिकारी (एच.आर.-एल.एंड डी.),आलोक रंजन बेहेरा को आर.एस.पी. में विभिन्न डिजिटल शिक्षण हस्तक्षेपों को सफलतापूर्वक लागू करने के लिए सिंगल पॉइंट्स ऑफ कॉन्टैक्ट्स (एस.पी.ओ.सी.) के रूप में सम्मानित किया गया। 

इसके अलावा राजश्री बनर्जी द्वारा एक समृद्ध शिक्षण संस्कृति को विकसित करने के लिए एल.एंड डी. परिवार के साथ लाइन प्रबंधकों का तालमेल बिठाने के विषय पर आधारित एक व्यावहारिक पैनल चर्चा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.