न्याय पंचायत स्तरीय क्रिड़ा प्रतियोगिता
अहरौरा, मिर्जापुर/ रोशनहर न्याय पंचायत की बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता मंगलवार को कंपोजिट विद्यालय महमूदपुर में हुई प्रतियोगिता में न्याय पंचायत के 21 विद्यालय के बच्चों ने प्रतिभाग किया ।
प्रतियोगिता का उद्घाटन खंड शिक्षा अधिकारी डॉक्टर अरुण कुमार सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर उसके बाद न्याय पंचायत का फ्लैग फहरा कर किया ।न्याय पंचायत स्तरीय प्रतियोगिता में 100 मीटर की दौड़ में सीनियर बेसिक विद्यालय का हकीमुद्दीन प्रथम , महमुदपुर का आजाद द्वितीय ,बालिका वर्ग 100 मी में मानिकपुर की सुमन पाल प्रथम ,सुमन यादव दूसरे स्थान पर रही ।200 मीटर बालक वर्ग मे अरुण विश्वकर्मा मानिकपुर प्रथम ,तौफीक अंसारी मानिकपुर दूसरे स्थान पर रहे।
बालिका वर्ग में नीलू सीनियर बेसिक प्रथम, सुमन पाल मानिकपुर दूसरे स्थान पर रही। प्राथमिक में में 100 मीटर दौड़ में संदीप शीयूर प्रथम, बृजेश जसवा दूसरे स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में रिजु यादव अहरौरा डीह प्रथम, अंशिका महुली दूसरे स्थान पर रही ।50 मीटर दौड़ बालक वर्ग में सनी महुली प्रथम ,राम लखन अहरौरा डीह द्वितीय रहे।बालिका वर्ग में श्रद्धा रामपुर प्रथम, अंशिका महुली द्वितीय स्थान पर रही।400 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में नीलू सीनियर बेसिक प्रथम ,अनन्य पांडे सीनियर बेसिक द्वितीय स्थान बालक रहे।लंबी कूद में शिवा महमूदपुर प्रथम, अरुण विश्वकर्मा मानिकपुर दूसरे स्थान पर रहे।
बालिका वर्ग में अंजलि सीनियर बेसिक प्रथम, सुमन पाल मानिकपुर दूसरे स्थान पर रही।प्राथमिक बालक वर्ग में बृजेश जसवा प्रथम, पवन महमूदपुर द्वितीय स्थान रहे।प्राथमिक बालिका में शालिनी महमूदपुर प्रथम ,श्रद्धा रामपुर द्वितीय स्थान पर रही ।इस अवसर पर अनुदेशक राजकुमार ,रंजीत कुमार ,कुसुम लता देवी ,सहित अध्यापक नोडल संकुल शिक्षक अरविंद कुमार त्रिपाठी ,संकुल शिक्षक सुनील कुमार, धीरज कुमार, अनिल कुमार सिंह, रुखसाना बानो ,सहित जितेंद्र बहादुर सिंह, अब्दुल कयूम ,चंद्रमा सिंह, प्रदीप शर्मा ,अर्चना , शिवेश श्रीवास्तव, संदीप मिश्रा ,धीरज कुमार, राजन अवस्थी,सौरभ पांडे, रमेश कुमार ,सुलेखा देवी, प्रीति सिंह इत्यादि का विशेष योगदान रहा ।