प्राथमिक विद्यालय यूनिट-3 में छात्रों को दिया गया रोबोटिक्स का प्रशिक्षण

Spread the love

 रेणुकूट सोनभद्र। हिण्डाल्को द्वारा संचालित प्राथमिक विद्यालय यूनिट-3 में बच्चों को रोबोटिक्स प्रशिक्षण प्रदान किया गया। यह प्रशिक्षण हिण्डाल्को कॉलोनी स्थित कम्प्यूटर सेंटर बीका (ब्लिट्स इंस्टीट्यूट ऑफ कंम्प्यूटर आर्ट्स) एवं सिसरो के संयुक्त तत्वावधान में रोबोटिक्स कार्यशाला आयोजित कर विद्यालय के कक्षा एक से पांच तक के विद्यार्थियों को प्रदान किया गया।

रोबोटिक्स वर्कशॉप के जरिये सिसरो के प्रशिक्षक गजेंद्र सिंह ने रोबोट की कार्यप्रणाली, ड्रोन को उड़ाने की प्रक्रिया, कोडिंग, रोबोटिक्स प्रोसेस में प्रयोग होने वाली मशीनें, वह इसके कंट्रोलर पॉइंट के बारे में जानकारी दी जिसके इस्तेमाल से इन्हें संचालित व नियंत्रित किया जाता है। इस प्रशिक्षण में बच्चों ने उत्साह के साथ भाग लिया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य तनुश्री दत्ता पॉल ने रॉबोटिक्स को ही आने वाले समय का भविष्य बताया। साथ ही उन्होंने बच्चों को इस नई तकनीकि को सीखने के लिए प्रेरित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.