एनटीपीसी-विंध्याचल सुरक्षा विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

Spread the love

सोनभद्र, सिंगरौली/ केन्द्रीय सुरक्षा कार्यालय, एनटीपीसी लिमिटेड के निर्देशानुसार विंध्याचल परियोजना में सड़क सुरक्षा जागरूकता माह के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में एनटीपीसी विंध्याचल के सुरक्षा विभाग द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल विंध्यनगर में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस जागरूकता कार्यक्रम में नौवीं से बारहवीं क्लास में पढ़ रहे स्कूली बच्चों द्वारा सड़क सुरक्षा पर निबंध व भाषण दिया गया एवं सड़क सुरक्षा से संबन्धित लोगों को जागरूक करने हेतु प्रभावी संदेश दिया गया। इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक बच्चों नें बढ़-चढ़ कर भाग लिया एवं अपनी प्रतिभागिता सुनिश्चित की। इस कार्यक्रम का आयोजन बच्चों में सड़क दुर्घटना के कारणों, यातायात नियमों और सड़क पर यात्रा करते समय आम गलतियों के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए किया गया था।

उक्त कार्यक्रम के माध्यम से स्कूली बच्चों एवं अभिववकगणों को सड़क सुरक्षा से संबन्धित चिन्हों के उचित पालन करने हेतु जागरूकता किया गया एवं होने वाले दुर्घटनाओं से बचने हेतु प्रेरित भी किया गया। साथ ही अभिभावकों से आग्रह किया कि वे बिना उचित ड्राइविंग लाइसेंस के बच्चों को अनुमति न दें और यातायात नियमों का पालन करने का संकल्प भी लिया। इस अवसर पर सभी विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। प्रधानाध्यापक(सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल विंध्यनगर) नें अपने उद्बोधन में एनटीपीसी विंध्याचल सुरक्षा विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता माह पर आयोजित कार्यकर्मों की सराहना की एवं स्कूली बच्चों द्वारा सड़क सुरक्षा पर किए गए निबंध व भाषण प्रतियोगिता को काफी सराहा।इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक (सुरक्षा) आशीष अग्रवाल, सुरक्षा विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ-साथ स्कूल के शिक्षकगण, स्कूली बच्चे एवं अभिववकगण उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published.